फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newspolitician rahul n kanal praised to salman khan for distribute food kit for 5000 families on EID

महाराष्ट्र के नेता ने ट्वीट कर सलमान खान के इस नेक काम की तारीफ, कहा-ऐसे ही खुशियां बांटते रहिए

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश परेशान है। इस वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और इससे दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी पर काफी बुरा असर पड़ा है। सलमान खान लॉकडाउन के शुरू से ही इनकी मदद कर...

महाराष्ट्र के नेता ने ट्वीट कर सलमान खान के इस नेक काम की तारीफ, कहा-ऐसे ही खुशियां बांटते रहिए
Radhaलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 May 2020 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश परेशान है। इस वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और इससे दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी पर काफी बुरा असर पड़ा है। सलमान खान लॉकडाउन के शुरू से ही इनकी मदद कर रहे हैं। सलमान ने कभी इनके अकाउंट्स में पैसे डाले हैं तो कभी खाना भिजवाते हैं। अब ईद के मौके पर सलमान ने लगभग 5000 परिवार की मदद की। सलमान ने जरूरतमंद लोगों के लिए फूड पैकेट्स भिजवाए हैं। ईद के त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए उन्होंने फूड किट गरीबों के लिए भेजें। सलमान खान के इस नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं महाराष्ट्र के नेता राहुल एन कनल ने भी सलमान खान की इस नेक काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है। 

नेता राहुल एन कनल ने ट्वीट करते हुए सलमान खान को धन्यवाद भी किया है। राहुल ने लिखा, "सलमान भाई आपका धन्यवाद, ईद के मौके पर करीब 5000 परिवारों तक पहुंचने के लिए और खुशियां बांटने के लिए। आपके जैसे व्यक्ति ही समाज में संतुलन बनाए रखते हैं। हर एक को ईद किट्स बांटने के लिए आपका धन्यवाद। भाई का ईद की बधाई देने का स्पेशल तरीका।" 

करियर के शुरुआत में माधुरी दीक्षित को 'दुबली' कहा जाता था, फिर 'तेजाब' से पलटी किस्मत

गौरतलब है कि सलमान ने हाल ही में अपना ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च किया है। इस बारें में उन्होंने अपना एक वीडियो ट्वीट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च कर रहा हूं. यह है आपका, मेरा, हम सबका ब्रांड जो लाएगा आप तक बेहतरीन प्रोडक्ट्स। सेनेटाइजर्स आ चुके हैं, जो मिलेंगे आपको यहां...तो ट्राई करो।' इतना ही ही सलमान ने ईद के मौके पर अपना एक गाना भी लॉन्च किया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

सिंगर्स का सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी मानती हैं नेहा कक्कड़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें