Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़PM relief funds and CM Relief Fund: Karisma Kapoor Donating Funds For The Fight Against Coronavirus Pandemic

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आईं करिश्मा कपूर, पीएम-केयर्स फंड में दिये पैसे

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कई बॉलीवुड सितारे सामने आ चुके हैं और उन्होंने दिल खोलकर दान किए हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी लोगों की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।...

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आईं करिश्मा कपूर, पीएम-केयर्स फंड में दिये पैसे
Radha Sharma sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 April 2020 07:43 AM
हमें फॉलो करें

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कई बॉलीवुड सितारे सामने आ चुके हैं और उन्होंने दिल खोलकर दान किए हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी लोगों की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। करिश्मा ने अपने  बेटी समायरा और बेटे किआन के साथ पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में पैसा डोनेट किया है। इस बात की जानकारी करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कितना पैसा डोनेट किया है। 

करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि हमने डोनेट किया, आप भी प्लीज डोनेट करें...एक छोटा-सा योगदान कई जिंदगियों को बदल सकता है...' इस तरह करिश्मा कपूर ने दूसरे लोगों को भी डोनेट करने के लिए प्रेरित किया है। 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

जानिए बॉलीवुड के किन सितारों ने कितना दिया डोनेशन

बॉलीवुड के अक्षय कुमार ने 25 करोड़ देने का ऐलान किया है। रणदीप हुड्डा 1 करोड़, कार्तिक आर्यन 1 करोड़, विक्की कौशल 1 करोड़, वरुण धवन 55 लाख,ऋतिक रोशन 20 लाख, कपिल शर्मा 50 लाख, शिल्पा शेट्टी 21 लाख, अनुष्का शर्मा 3 करोड़, तमिल एक्टर प्रभाष 4 करोड़, गुरू रंधवा 20 लाख, नाना पाटेकर, लता मंगेशकर 25 लाख,  मनीष पॉल- 20 लाख ,अर्जुन बिजलानी- 5 लाख, बादशाह 25 लाख दान किये हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आलिया भट्ट,माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान और कृति सैनन का भी नाम शामिल है।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें