RIP Raju Srivastav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए भावुक, लिखा- बहुत जल्दी छोड़कर चले गए राजू...
PM Modi's Tweet For Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि वह बहुत जल्दी चले गए लेकिन दिलों में जिंदा रहेंगे

कॉमेडी लेजंड राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करके उन्हें याद किया और चाहने वालों को सांत्वना दी। एक महीने से ज्यादा एम्स में भर्ती रहने के बाद कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है। राजू का अंतिम संस्कार 22 सितंबर को होगा। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, राजू श्रीवास्तव ने हमारी जिंदगी को हंसी, मजाक और पॉजिटिविटी से रोशन किया। वह हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए लेकिन वह अनगिनत लोगों के दिलों में रहेंगे, इसका श्रेय इतने सालों में उनके समृद्ध काम को जाता है। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और चाहने वालों को सांत्वना। ओम शांति।
दिल्ली के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। देखें ट्वीट
राजू श्रीवास्तव के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट
#RajuSrivastav जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है...
उनके साथ काफी काम किया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला...
राजू जी भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी अदाकारी हमेशा दिलों में जीवित रहेगी
We'll miss you "Gajodhar Bhaiya". क्लिक करके देखें ट्वीट
40 दिनों तक बेहोश रहे राजू
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त बुधवार को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। इस बीच डॉक्टर्स लगातार उनको होश में लाने में जुटे थे। राजू के शुभचिंतक उनकी हेल्थ से जुड़े एक-एक अपडेट पर नजर रख रहे थे। इस बीच राजू की उंगली में मूवमेंट की खबर भी आई थी। वहीं यह भी बताया गया था कि राजू के ब्रेन में ऑक्सीजन न पहुंच पाने की वजह से सिस्टम में काफी डैमेज हुआ। ये भी पढ़ें: Raju Srivastav Death News Live: कल होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार