फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बाद 24 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत हालांकि काफी कम हुई थी। लेकिन अब भी फिल्म थोड़ी-थोड़ी कमाई कर ही रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की अब तक की कमाई की जानकारी शेयर की है। तरण की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1 हफ्ते में 19.21 करोड़ की कमाई कर ली है।
#PMNarendraModi remained steady on weekdays, after decent trending over the weekend... Has another weekend to collect, before #Bharat arrives... Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr, Sun 5.12 cr, Mon 2.41 cr, Tue 2.02 cr, Wed 1.71 cr, Thu 1.31 cr. Total: ₹ 19.21 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2019
तरण ने ट्वीट कर बताया, 'पीएम नरेंद्र मोदी वीकेंड में अच्छा करने के बाद वीकडेज में स्थिर र। सिनेमाघरों में भारत के आने से पहले फिल्म के पास कमाई का मौका है। मूवी ने शुक्रवार को 2.88 करोड़, शनिवार को 3.76 करोड़, रविवार को 5.12 करोड़, सोमवार को 2.41 करोड़, मंगलवार को 2.02 करोड़, बुधवार को 1.71 करोड़ और गुरुवार को 1.31 करोड़ कमाए'।
करण जौहर ने अलग अंदाज में दी PM मोदी को बधाई, लिखा- पिक्चर अभी बाकी है
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी है और इसे देश में लगभग 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपनी लागत का दोगुना कमा लिया है, और माना जा रहा है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ सकती है।
वैसे कहा ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद फिल्म के दूसरे हफ्ते में कमाई बढ़ सकती है।