एक्ट्रेस पायल घोष सुर्खियों में हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप के सपोर्टर्स के लिए एक नया ट्वीट किया है। पायल घोष का कहना है कि मेरी आवाज दबाने के लिए रोजाना हजार कोशिशें की जा रही हैं। दरअसल, पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर कुछ दिनों पहले जबरदस्ती करने और यौन शोषण का आरोप लगाया था।
पायल लिखती हैं, ‘मेरी आवाज को दबाने के लिए रोजाना हजार प्रयास किए जा रहे हैं। प्लॉट को बदलने की रोज कोशिश हो रही है। ऐसा ही होता है जब कोई ऐसा अपनी आवाज होता है जो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक न रखता हो। समय आने दो, सच सामने आ जाएगा, मीटू।’
There are a thousand effort everyday to suppress my voice. The plot to change the twist everyday is happening. This is what happens when someone without a filmy background raises the voices. Let the time come, the truth is going to come out .. it's eventual #metoo
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 22, 2020
बता दें कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू से लेकर अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ कल्कि केकलां तक डायरेक्टर के सपोर्ट में उतरी हैं। इसके बाद पायल घोष ने ट्वीट कर यह बयान जारी किया है।
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने ड्रग्स केस में भेजा समन
हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा का लिया पायल घोष ने नाम
वहीं, पायल घोष ने अनुराग कश्यप के मामले में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, माही गिल और ऋचा चड्ढा का भी नाम घसीटा है। इसपर हाल ही में हुमा कुरैशी ने बयान जारी कर लिखा, ‘अनुराग और मैंने 2012-13 में आखिरी बार साथ काम किया था। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और टैलेंटेड डायरेक्टर भी हैं। मेरे अपने अनुभव और जानकारी के मुताबिक अनुराग ने मेरे या किसी और के साथ कभी कोई दुर्व्यहार नहीं किया। फिर भी अगर किसी का दावा है कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है तो उन्हें प्रशासन और पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए।’
सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा की वकील सवीना बेदी ने बयान जारी कर लिखा, ‘हमारी क्लाइंट ऋचा चड्ढा किसी तीसरे पक्ष द्वारा हाल में लगाए गए आरोपों में अनावश्यक और झूठे तौर पर उनके नाम को घसीटे जाने की निंदा करती हैं। हालांकि, हमारी क्लाइंट का मानना है कि महिलाओं को न्याय जरूर मिलना चाहिए। कुछ कानून हैं जो उन्हें उनके वर्कप्लेस पर बराबरी से खड़े होने का सुनिश्चित करते हैं।’