Pathaan Twitter Review: कैसी है शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान? सलमान के एंट्री सीन पर खूब बजी सीटियां
सलमान खान फिल्म में बतौर टाइगर (Tiger) कैमियो कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स ने शाहरुख-सलमान के वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिए हैं। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि ट्विटर यूजर्स को कैसे लगी पठान?

इस खबर को सुनें
(फोटो क्रेडिट: ट्विटर पोस्ट्स)
Pathaan Twitter Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान (Pathaan) के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। पठान के अर्ली मॉर्निंग शोज के ट्विटर रिव्यूज सामने आ रहे हैं। शाहरुख, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ ही फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी हैं। सलमान खान फिल्म में बतौर टाइगर (Tiger) कैमियो कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स ने शाहरुख-सलमान के वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिए हैं। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि ट्विटर यूजर्स को कैसे लगी पठान?
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
पठान को अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स से बढ़िया रिव्यूज मिल रहे हैं। फैन्स फिल्म, शाहरुख खान और सलमान खान की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के कई क्लिप्स और फोटोज भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने फिल्म को औसत बताया है। कुछ का कहना है कि फिल्म के वीएफएक्स बुरे हैं और कहानी भी कुछ खास नहीं है। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने सलमान- शाहरुख को साथ देखना पैसा वसूल बता दिया है। बता दें कि धीरे धीरे फिल्म को लेकर और रिएक्शन् सामने आएंगे।


क्या है यशराज का स्पाई यूनिवर्स
बता दें कि यशराज ने अपना एक स्पाई यूनिवर्स बनाया है, जिसकी शुरूआत सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर से हुई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान बतौर 'टाइगर' कैमियो करते दिख रहे हैं, तो वहीं सलमान और कटरीना की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का भी बतौर पठान कैमियो होगा। यही नहीं इनके अलावा ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में भी शाहरुख और सलमान खान नजर आ सकते हैं। ऐसे में यशराज पूरा एक एक पूरा स्पाई यूनिवर्स क्रिएट कर रहा है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।