‘फोन करना पड़ा कि आसानी से रिलीज करवा दें’, पठान के बाद पहली बार मीडिया से मिले शाहरुख खान
पठान हिट हो गई है तो शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। फैन्स की ओर से जितना प्यार मिल रहा है उसके लिए शाहरुख ने सभी का शुक्रिया किया।

इस खबर को सुनें
‘पठान’ की रिलीज से पहले फिल्म की टीम ने मीडिया इंटरव्यू और टीवी शोज के जरिए कोई प्रमोशन नहीं किया। शाहरुख खान जरूर कई बार ट्विटर पर आए और फैन्स से रूबरू हुए। अब जब 'पठान' हिट हो गई है तो शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पहली बार मीडिया से मिले। फैन्स की ओर से जितना प्यार मिल रहा है उसके लिए शाहरुख ने सभी का शुक्रिया किया। स्टेज पर शाहरुख ने दीपिका के लिए ओम शांति ओम का गाना भी गाया।
'प्यार से रिलीज हों मेरी फिल्में'
'पठान' की रिलीज पर शाहरुख ने कहा, ‘यह एक ऐसा अनुभव है जिसमें अभी डूबना बाकी है। यह हमारा पहला इंटरव्यू है तो हम सभी को धन्यवाद करेंगे। हम ऊपरवाले के शुक्रगुजार हैं। एक बात और भी कहना चाहता हूं कई बार हमें लोगों को फोन करता पड़ता था कि वो फिल्म को प्रेम से रिलीज करवा दें और उन्होंने ऐसा ही किया। हमें खुशी है। मेरे लिए सबसे शुक्रिया अदा की बात होती है कि लोग फिल्म प्रेम से देख सकें।'
कई जगह सिनेमाघरों में फैन्स ज्यादा उत्साहित हो गए जिसके वीडियोज भी सामने आए। इस पर शाहरुख ने कहा, 'मेरे कुछ दोस्त हैं जो हॉल में इतना चिल्ला रहे हैं, इतना चिल्ला रहे हैं कि उन्होंने दो-चार सीटें तो तोड़ी ही होंगी। लेकिन किसी को नुकसान नहीं होना चाहिए। किसी को डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों।'
फिल्म का काम एंटरटेनमेंट करना
शाहरुख ने आगे कहा, ‘फिल्म का कोई काम नहीं होता। फिल्म में कोई बड़ी चीज नहीं होती। एंटरटनमेंट है। खुशी का जरिया। लोग खुशी से देखकर निकलें। अच्छी ना भी लगे तो कोई बात नहीं। हर तरह की चीज आती है अच्छी और बुरी। सभी लोग देखें और खुश रहें। यह देखना अच्छा लगता है।‘