पठान ने बाहुबली 2, KGF को पछाड़ फिर बनाया रिकॉर्ड, आई सबसे अहम BO रिपोर्ट

Pathaan Box Office 6 Day: पठान के छठवें दिन की फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। मूवी ने उम्मीद से बेहतर कमाई की। इसके साथ ही 300 करोड़ की रेस में बाहुबली 2, केजीएफ2 जैसी फिल्मों से आगे है।

offline
Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान , मुंबई
Tue, 31 Jan 2023 3:23 PM

शाहरुख खान की फिल्म पठान की बॉक्स ऑफिस पर नोटों पर बारिश जारी है। मूवी ने 7 दिनों में ही नैशनल चेन्स में 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली और बाहुबली, केजीएफ 2, दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। वहीं फिल्म के छठवें दिन यानी सोमवार का कलेक्शन उम्मीद से ज्यादा हुआ है। अर्ली एस्टीमेट में यह माना जा रहा था कि फिल्म मंडे को 20 करोड़ के पार पहुंच जाएगी और कलेक्शन 25.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म की वर्ल्ड वाइड टोटल कमाई 600 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

पठान ने पास किया एक और टेस्ट
पठान की कास्ट फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रही है। इस बीच बॉक्स ऑफिस के आंकड़े पूरी फिल्म इंडस्ट्री को राहत दे रहे हैं। शनिवार, रविवार छुट्टी के बाद फिल्म की मंडे की कमाई पर सबकी नजर थी। फिल्म बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट साझा की है। उन्होंने लिखा है, सोमवार (6वें दिन) के अहम दिन भी पठान डटी रही, नैशनल चेन्स पर मजबूत पकड़ बनी रही, यह शाहरुख की पहली फिल्म है जिसने मंगलवार (7वें दिन) 300 करोड़ रुपये की कमाई की। बुधवार (25 जनवरी) 55 करोड़, गुरुवार 68 करोड़, शुक्रवार 38 करोड़, शनिवार 51.50 करोड़, रविवार 58.50 करोड़, सोमवार 25.50 करोड़। टोटल 296.50 करोड़। तमिल और तेलुगू मिलाकर कुल 10.75 करोड़।

300 करोड़ की रेस में भी आगे
तरण आदर्श ने एक और ट्वीट में लिखा है, पठान 300 करोड़ में सबसे पहले पहुंचने वाली फिल्म बन गई है। पठान- 7 दिन में, बाहुबली 2 हिंदी, 10 दिन में, केजीएफ 2 हिंदी, दंगल- 12, संजू-16, टाइगर जिंदा है-16, पीके- 17, वॉर-19, बजरंगी भाई जान- 20, सुल्तान-35 दिन (इंडिया का नेट बॉक्स ऑफिस बिजनस)

सीक्वल के चर्चे शुरू
पठान की सक्सेस के बाद इसके सीक्वल के चर्चे भी शुरू हो गए हैं। पठान की सक्सेस पर हुए मीडिया इवेंट में भी शाहरुख खान ने कहा था कि यह उनके लिए बहुत बड़ा अनुभव रहा। जब भी आदित्य पठान 2 बनाएंगे तो शाहरुख इसे और बड़े स्तर पर करना चाहेंगे।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Pathaan Shahrukh Khan Deepika Padukone Entertainment News
लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।