Pathaan Box office: पठान की कमाई ने किया वर्ल्डवाइड धमाका, जानिए 8 दिन में कितने करोड़ कमाए

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान को ओवरसीज भी काफी पसंद किया जा रहा है,और 8 दिन में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर दी है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं पठान का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

offline
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान , मुंबई
Thu, 2 Feb 2023 8:00 AM

Day 8 Box office collection of Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) को देश के साथ ही साथ विदेश में भी खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म को ओवरसीज भी काफी पसंद किया जा रहा है,और 8 दिन में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर दी है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं पठान का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

कितना हुआ पठान का कलेक्शन
25 जनवरी को पठान ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। पठान न सिर्फ 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, बल्कि 8 ही दिनों में फिल्म ने करीब 350 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक ओर जहां पठान को देश में पसंद किया जा रहा है तो दूसरी ओर फिल्म ओवरसीज में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन वर्ल्डवाइड करीब 35 करोड़ का कलेक्शन किया है और कमाई करीब 670 करोड़ हो गई है। हालांकि ये सिर्फ अर्ली ट्रेंड है।

पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये
6वां दिन: 26.50 करोड़ रुपये
7वां दिन: 21 करोड़ रुपये
8वां दिन: 19.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)

जवान से लीक हुई शाहरुख का लुक
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Pathaan Box Office Shah Rukh Khan Deepika Padukone
लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख