फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनPathaan BO Record: सिंगल डे में आज तक किसी फिल्म ने नहीं की इतनी कमाई, केजीएफ भी पीछे

Pathaan BO Record: सिंगल डे में आज तक किसी फिल्म ने नहीं की इतनी कमाई, केजीएफ भी पीछे

Pathaan Single Day Record: पठान फिल्म ने कमाई के मामले में अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। अब दूसरे दिन की कमाई का एक और रिकॉर्ड फिल्म के नाम हो चुका है। इसने केजीएफ को बीट किया है।

Pathaan BO Record: सिंगल डे में आज तक किसी फिल्म ने नहीं की इतनी कमाई, केजीएफ भी पीछे
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 27 Jan 2023 04:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पठान से शाहरुख खान का कमबैक काफी धमाकेदार साबित हो रहा है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। इसके साथ पठान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान सिंगल डे में 70 करोड़ के करीब पहुंचने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है। पठान सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी है। लीड ऐक्टर्स में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी शामिल हैं। 

जानें, हिंदी वर्जन की अब तक कमाई
पठान देखने लोगों की भीड़ जुट रही है। इसे 26 जनवरी हॉलीडे का भी फायदा मिला है। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पठान सिंगल डे में करीब 70 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। फिल्म क्रिटिक और बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। पठान ने दूसरे दिन भी इतिहास रच दिया... 70 करोड़ के करीब पहुंचने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है। बुधवार को फिल्म ने 55 करोड़ कमाए थे, गुरुवार यानी 26 जनवरी को फिल्म की कमाई 68 के करीब रही। हिंदी वर्जन की भारत में टोटल कमाई 123 करोड़ पहुंच गई है।

पठान का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन में 220 करोड़, बना एक और रिकॉर्ड 

70 करोड़ पहुंचने वाली पहली फिल्म
अपने अगले ट्वीट में तरण आदर्श ने बताया कि पठान का तमिल और तेलगु मिलाकर बुधवार को 2 करोड़ बिजनस था और गुरुवार को 2.50 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह से टोटल कमाई कुल 4.50 करोड़ रुपये हुई। वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में 220 करोड़ के आसपास बिजनस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कोई इंडियन फिल्म एक दिन में 70 करोड़ कमाई नहीं कर पाई है। फिल्में 50 करोड़ के आसपास ही रह गईं। यह रिकॉर्ड पठान ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पहले दिन के कलेक्शन (57 करोड़) में ही पठान के नाम यह रिकॉर्ड हो गया था। दूसरे दिन 70 करोड़ कमाकर फिल्म ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा। तीसरे नंबर पर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का नाम है जिसने 53.95 करोड़ रुपये कमाए थे। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।