फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनPathaan: 'मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो शाहरुख', पठान की सक्सेस के बीच उर्फी ने दिया शादी का प्रपोजल

Pathaan: 'मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो शाहरुख', पठान की सक्सेस के बीच उर्फी ने दिया शादी का प्रपोजल

Pathaan Box Office Collection: उर्फी जावेद से जब पापाराजी ने पूछा कि बायकॉट पठान के बारे में क्या बोलना चाहोगे आप? इस पर उर्फी जावेद ने कहा, 'मुझे बायकॉट करो पर प्लीज शाहरुख खान को देख लो आप लोग।'

Pathaan: 'मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो शाहरुख', पठान की सक्सेस के बीच उर्फी ने दिया शादी का प्रपोजल
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 09:21 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है और इसी बीच उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो सुनकर शाहरुख गौरी खान को भी गुस्सा आ जाए। अपने आउटफिट और बेबाक बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने सुपरस्टार शाहरुख खान को शादी का प्रस्ताव दे दिया है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

"मुझे बायकॉट कर लो, पर शाहरुख को देख लो"
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सक्सेस के बीच उर्फी जावेद ने कहा, "मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो शाहरुख।" दरअसल उर्फी जावेद से जब पापाराजी ने पूछा कि बायकॉट पठान के बारे में क्या बोलना चाहोगे आप? इस पर उर्फी जावेद ने कहा, 'मुझे बायकॉट करो पर प्लीज शाहरुख खान को देख लो आप लोग।'

"आई लव यू शाहरुख, मुझसे शादी कर लो"
पैप्स ने जब पूछा कि शाहरुख खान के लिए अभी क्या बोलना चाहोगी आप? तो उर्फी ने कहा- यहां बोलकर भी क्या ही फायदा। वो देखेगा ही नहीं। जब पैप्स ने कहा कि देखेंगे ना। सब देखते हैं। तो उर्फी जावेद ने कहा, "आई लव यू शाहरुख। मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।" बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने किसी सुपरस्टार को शादी का प्रस्ताव दिया है।

रणवीर सिंह को भी दिया था शादी का प्रपोजल
इससे पहले उर्फी जावेद ने रणवीर सिंह को भी शादी की प्रपोजल दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वैसे तो दीपिका पादुकोण के बाद अब उसे क्या ही चाहिए होगा लेकिन अगर कभी उसका दूसरी शादी करने का मन करे तो मैं तैयार हूं रणवीर। मालूम हो कि उर्फी जावेद रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी के बाद अब स्प्लिट्सविला में लोगों को एंटरटेन कर रही हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही है 'पठान'
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में बेहिसाब रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ही 106 करोड़ रुपये रहा था। दूसरे दिन फिल्म ने 113 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए। सिर्फ 2 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 219 करोड़ 60 लाख रुपये हो चुका। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का ओपनिंग बिजनेस ही 70 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।