कश्मीर में 'पठान' ने तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड, सिनेमाघरों के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड्स
Pathaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने दो दिन में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

इस खबर को सुनें
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दो दिन में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रही है। जी हां, 'पठान' बॉलीवुड में पड़े सूखे के लिए रामबाण साबित हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अब अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में...
32 साल बाद हुआ यह करिश्मा
पिछले साल जहां बॉलीवुड की फिल्में अपना बजट तक निकाल पाने में नाकामयाब हो रही थीं। वहीं, इस साल 'पठान' के शोज कश्मीर वैली में तक हाउसफुल चल रहे हैं। जी हां, कश्मीर में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान के ही एक फैन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। फैन और थिएटर मालिक ने हाउसफुल के बोर्ड को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज, पठान ने पूरे देश को एक साथ बांध दिया है। हम किंग खान के आभारी हैं।' बता दें, 32 साल बाद कश्मीर के किसी सिनेमाहॉल के बाहर हाउसफुल का साइन बोर्ड लगा है।
दूसरे दिन 'पठान' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
'पठान' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन, फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 69 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 126.50 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 235 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।