बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टाप कमाई कर रही है। फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है। सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो 'पठान' ने सिर्फ आठ दिन में ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 667 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, अब फिल्म के नौवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
350 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
Sacnilk के डेटा के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ध्यान रहे, यह 'पठान' द्वारा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर की गई कमाई का शुरुआती आंकड़ा है। सुबह तक इस आंकड़े में बदला हो सकता है। लेकिन, अभी शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने नौ दिन में भारत के सिनेमाघरों से 364.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
आने वाला है 'पठान' का दूसरा पार्ट
एक तरफ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म के मेकर्स पार्ट 2 की तैयारियों में जुट गए हैं। जी हां, 'पठान' का दूसरा पार्ट भी आने वाला है। इस बात की जानकारी, हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इशारों-इशारों में दी थी। इतना ही नहीं, निर्देशक ने ये भी संकेत दिए थे कि फिल्म के सीक्वल में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं।