फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsPathaan Actor Shah Rukh Khan once recalled being insulted by a security guard at his own film muhurat saying Personality Toh Hai Nahi Yeh Kaise Hero Hai

जब खुद की फिल्म के शूटिंग सेट पर जाने से रोके गए थे शाहरुख खान, सिक्योरिटी गार्ड बोला था- 'पर्सनैलिटी तो है नहीं..'

शाहरुख खान आज ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें उनकी ही फिल्म के शूटिंग सेट पर जाने से रोक दिया गया था। वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने एक्टर की पर्सनैलिटी पर भी तंज कसा था।

जब खुद की फिल्म के शूटिंग सेट पर जाने से रोके गए थे शाहरुख खान, सिक्योरिटी गार्ड बोला था- 'पर्सनैलिटी तो है नहीं..'
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईFri, 03 Mar 2023 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। शाहरुख खान को फैन्स बेशुमार प्यार देते हैं और इन दिनों वो फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है और पठान के बाद अब वो जल्दी ही जवान में नजर आएंगे। शाहरुख खान आज ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें उनकी ही फिल्म के शूटिंग सेट पर जाने से रोक दिया गया था। वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने एक्टर की पर्सनैलिटी पर भी तंज कसा था।

सिक्योरिटी गार्ड ने था रोका
दरअसल शाहरुख खान ने इस सिमी ग्रेवाल से बातचीत के दौरान एक किस्सा सुनाया था और बताया था कि कैसे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें उनकी ही फिल्म के मुहुर्त पर जाने से रोका था। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने कहा था, 'मुझे मेरी ही फिल्म के मुहुर्त पर जाने से सिक्योरिटी ने रोक दिया था। ये अजीब था कि मैंने बताया- मैं शाहरुख खान हूं और मैं इस फिल्म का हीरो हूं। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने मेरी बात नहीं मानी और कहा था- बहुत देखे हैं हीरे मोती मैंने तेरे जैसे।'

डिब्बा बंद हुई फिल्म
शाहरुख ने आगे कहा था, 'मैंने उससे कहा कि सब मेरा इंतजार कर रहे हैं, और मुझे स्टेज पर जाना होगा। प्लीज मुझे जाने दो। लेकिन तभी फिल्म का एक क्रू मेंबर वहां पहुंच गया और सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि वो शाहरुख खान हैं और फिल्म के हीरो हैं। उन्हें तुरंत अंदर आने दे। हालांकि क्रू मेंबर की बात सुनकर उस गार्ड ने कहा था- पर्सनैलिटी तो है नहीं, ये कैसा हीरो है?' बता दें कि जिस फिल्म का ये किस्सा है, उसका नाम शिखर है। फिल्म में शाहरुख के साथ जैकी श्रॉफ नजर आने वाले थे और सुभाष घई इसके निर्देशक थे। लेकन बजट इश्यूज की वजह से फिल्म डिब्बा बंद हो गई।

जवान और डंकी में नजर आएंगे शाहरुख
एक ओर जहां पठान ने इतिहास रचा है तो दूसरी ओर जवान का शूट भी शुरू हो गया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें