जब अमिताभ बच्चन ने दी थी शाहरुख खान को ये बड़ी सीख, कहा था- 'तुम नशे में धुत्त...'
इस बीच शाहरुख खान का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वीडिया सामने आया है, जिस में वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बात कर रहे हैं। क्लिप में शाहरुख बताते हैं कि बिग बी की कौनसी सीख उनके हमेशा काम आई।

एक ओर जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने ग्लोबली धमाका किया है तो दूसरी ओर फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्में जवान (Jawan) और डंकी (Dunki)के लिए भी एक्साइटिड हैं। शाहरुख खान की इन दोनों फिल्मों से जुड़े अपडेट्स के अलावा भी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच शाहरुख खान का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वीडिया सामने आया है, जिस में वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बात कर रहे हैं। क्लिप में शाहरुख बताते हैं कि बिग बी की कौनसी सीख उनके हमेशा काम आई।
अमिताभ ने दी थी शाहरुख को सीख...
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के एक पुराने इंटरव्यू का क्लिप सामने आया है। वीडियो में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए कहते हैं,'मुझे अमित जी ने एक चीज सिखाई थी, बहुत अच्छी है। एक दिन हम बैक स्टेज बैठे थे, आमतौर पर अमिज जी कम बात करते हैं, मतलब वो थोड़े शांत स्वभाव के हैं। तो अचानक से वो मुझसे बोले- अब तुम एक बड़े स्टार बन गए है, तुम चाहें जो भी करो, यू ऑलवेज विल बी द रॉन्ग। तो जो पहली चीज हो जाए, गलती हो जाए तो तुरंत हाथ जोड़कर माफी मांग लेना।'
तुम नशे में धुत थे...
शाहरुख खान आगे कहते हैं,"मैं यंग था तो मैंने कहा- 'अमित जी लेकिन अगर मैंने गलती न कि हो तो?' इस पर अमिताभ ने कहा- 'वही तो कह रहा हूं- माफी मांग लेना और जहां भी जाओ, झुककर बात करना। अगर कोई तुमसे बदतमीजी करे, तुमको मुक्का मारे। तो अगर तुम उसको वापस मुक्का मारोगे तो पता क्या होगा? तुम नशे में धुत थे..।' तो मैंने कहा कि मैं ड्रंक नहीं था, तो वो बोले- 'नहीं, तुम थे। पैसा तुम्हारे सिर पर चढ़ गया है, तुम इललीगल किस्म के आदमी हो, तुम करप्ट हो।'"
मुझे नहीं बनना सुपरस्टार...
अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर शाहरुख खान कहते हैं, "'अच्छा ये सब हो जाएगा मेरे साथ तो मुझे नहीं बनना सुपरस्टार। लेकिन मैं क्या कर सकता हूं।' जिस पर बिग बी कहते हैं- 'कुछ नहीं। ये कहकर वो फिर से शांत बैठ गए।'" शाहरुख खान के इस क्लिप को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और अमिताभ बच्चन और शाहरुख के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। याद दिला दें कि अमिताभ और शाहरुख काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'अबराम को लंबे वक्त तक लगता था कि अमित जी मेरे पिता हैं।'
