फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनPathaan 2: ‘पठान’ के सीक्वल को लेकर खुश हो जाएंगे फैन्स, शाहरुख खान ने दिया जवाब

Pathaan 2: ‘पठान’ के सीक्वल को लेकर खुश हो जाएंगे फैन्स, शाहरुख खान ने दिया जवाब

शाहरुख खान पठान में जिस तरह एक्शन करते दिखे हैं फैन्स उन्हें फिर से एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखना चाहते हैं। सोमवार को जब फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर मीडिया के सामने आए तो उन्होंने जवाब दिया।

Pathaan 2: ‘पठान’ के सीक्वल को लेकर खुश हो जाएंगे फैन्स, शाहरुख खान ने दिया जवाब
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 30 Jan 2023 08:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

'पठान' के हिट होने के बाद इसके सीक्वल की चर्चाएं होने लगी हैं। सोमवार को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम एक साथ मीडिया के सामने आए। हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवाल नहीं लिए। शाहरुख फिल्म में जिस तरह एक्शन करते दिखे हैं फैन्स उन्हें एक बार फिर से एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखना चाहते हैं। इस बारे में जब इवेंट के होस्ट ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘पठान आई है, पठान हिट हुई है, उसके बाद क्या बनाएंगे?' इस सवाल पर सामने बैठे फैन्स कहते हैं, 'पठान 2।’ तब सिद्धार्थ ने कहा, 'इंशाअल्लाह।'

सीक्वल के लिए क्या करेंगे शाहरुख
'पठान' के सीक्वल पर शाहरुख ने बताया कि वह प्लानिंग कर रहे हैं। वह कहते हैं, 'यह बहुत बड़ा अनुभव था। मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। बहुत सालों बाद इतनी खुशी हमने देखी है। मेरे लिए मेरे परिवार के लिए। फिल्म कलाकारों, मेकर्स की निजी जिंदगी भी फिल्म से जुड़ जाती है। कितना भी अलग रखना चाहें वह जुड़ ही जाती है। मैं बहुत खुश हूं कि सिद्धार्थ और आदी (आदित्य चोपड़ा) ने यह मौका दिया। जब भी वह मेरे साथ पठान 2 करेंगे मैं इसे और बड़े स्तर पर करूंगा। इसके लिए मैं बाल और बढ़ा लूंगा (हंसते हुए)।' 

कई साल पहले 'पठान' की योजना बनाई
सिद्धार्थ कहते हैं यह उनके लिए सम्मान की बात होगी कि अगर वो उनके साथ सीक्वल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कई सालों से 'पठान' का टाइटल उनके पास था। करीब 8-10 साल पहले उन्होंने शाहरुख से कहा था कि एक दिन 'पठान' बनाएंगे लेकिन किसी ना किसी वजह से नहीं हो पा रहा था। सिद्धार्थ कहते हैं वह चाहते थे कि वह शाहरुख को डायरेक्ट करें। उनके लिए यह गिफ्ट की तरह है। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।