Pathaan: पेरिस में भी दर्शकों पर चढ़ा शाहरुख- दीपिका की पठान का खुमार, 'झूमे जो पठान' पर थिएटर्स में ही झूमे दर्शक
अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) का क्रेज सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड देखने को मिल रहा है।

इस खबर को सुनें
अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) का क्रेज सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड देखने को मिल रहा है। देश के साथ ही साथ विदेशों में भी ऑडियंस खुद को शाहरुख-दीपिका के गानों पर डांस करने से रोक नहीं पा रही है। ऐसे में अब पेरिस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां ऑडियंस 'झूमे जो पठान' गाने (Jhoome Jo Pathaan Song) पर झूमती नजर आ रही हैं।
झूमे जो पठान पर झूमी ऑडियंस
सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां दर्शकों का एक्साइटमेंट फिल्म पठान के लिए देखते ही बन रहा है। ऐसे में कुछ वीडियोज में तो दर्शक, गानों पर डांस करते भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब नया वीडियो, पेरिस से सामने आया है। पेरिस के एक वीडियो को फरीदून ने शेयर किया है, जिस में झूमे जो पठान गाने पर दर्शक, थिएटर्स में ही झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसे इंडियन सिनेमा की पावर बता रहे हैं।
कितना हुआ पठान का कलेक्शन
25 जनवरी को पठान ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। इसके बाद पठान ने दूसरे दिन और भी जोरदार कमाई की। तीसरे दिन भले ही वर्किंग की वजह से पठान का कलेक्शन थोड़ा कम रहा, लेकिन फिर भी कमाई मोटी रही। पठान ने अपने कलेक्शन के दम पर कई रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। पठान न सिर्फ 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, बल्कि 7 ही दिनों में फिल्म ने करीब 330 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये
6वां दिन: 26.50 करोड़ रुपये
7वां दिन: 21 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
डंकी और जवान में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।