फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsParineeti Chopra and Raghav Chadha will be tying the knot in Rajasthan zeroed in on a luxurious property in Udaipur reports

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने फाइनल किया वेडिंग वेन्यू, झील के तट पर स्थित इस आलीशान रिसॉर्ट में करेंगे शादी

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अभी तक दोनों की शादी की डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन, वेन्यू की जानकारी मिल गई है।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने फाइनल किया वेडिंग वेन्यू, झील के तट पर स्थित इस आलीशान रिसॉर्ट में करेंगे शादी
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। बता दें, पिछले महीने धूमधाम से सगाई करने के बाद से ही परिणीति और राघव राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने शादी का वेन्यू तय करने में लगे हुए थे। कई रिसॉर्ट्स के ओनर्स और टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात करने के बाद अब उन्होंने अपना फाइनल डिसीजन ले लिया है। आइए जानते हैं राघव और परिणीति द्वारा चुने गए रिसॉर्ट के बारे में।  

इस आलीशान रिसॉर्ट में होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को उदयपुर का 'द ओबरॉय उदयविलास' काफी पसंद आया है और वह जल्द ही उनके साथ डील लॉक करने वाले हैं। बता दें, 'द ओबेरॉय उदयविलास' पिछोला झील के तट पर स्थित है। इस लग्जरी रिसॉर्ट में हरे-भरे लॉन, मेवाड़ स्टाइल में बना आंगन, फव्वारे, आलीशान लग्जरी सुइट के साथ बहुत सारी खास चीजें हैं।

वेडिंग के लिए पहली चॉइस बना राजस्थान
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से पहले कई सारे सेलेब्स की शादी राजस्थान में हो चुकी है। कटरीना कैफ-विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने भी राजस्थान में ही अपनी शादी के फंक्शंस रखे थे। एक तरफ, प्रियंका और निक ने राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। वहीं दूसरी तरफ, कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा होटल और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सूर्यगढ़ जैसलमेर में सात फेरे लिए थे।