Ragneeti Wedding: परिणीति-राघव की ग्रैंड वेडिंग में चार चांद लगाने उदयपुर पहुंचे शैलेश लोढ़ा और भाग्यश्री, कैमरे में हुए कैद
परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा से 24 सितंबर को उदयपुर में सात फेरे लेने जा रही हैं। दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उनके माता-पिता भी उदयपुर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है।

Ragneeti Wedding: आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ। वो दिन आ ही गया जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से 24 सितंबर को उदयपुर में सात फेरे लेने जा रही हैं। इस शाही शादी को लेकर इस वक्त हर कोई बेहद एक्साइटेड है। परिणीति और राघव शादी के दो दिन पहले ही यानी शुक्रवार को ही उदयपुर पधार चुके हैं। दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उनके माता-पिता भी उदयपुर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। इस शादी में शामिल होने के लिए तारक मेहता फेमस शैलेश लोढ़ा सहित कई सितारे शादी की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंच चुके हैं।
तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा पहुंचे उदयपुर
परिणीति चोपड़ा की ग्रैंड शादी में चार चांद लगाने के लिए तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा भी उदयपुर पहुंच गए हैं। घर-घर में तारक मेहता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शैलेश लोढ़ा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड वेडिंग की शोभा बढ़ाने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं। शैलेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट के बाद निकलते वक्त स्पॉट किए गए हैं। इस दौरान एक्टर और कवि शैलेश ने स्काई ब्लू हुडी और ब्लू जींस पहनी हुई थी। उनके चेहरे पर शादी में शामिल होने की खुशी साफ नजर आ रही है।
पति संग पहुंची भाग्यश्री
शैलेश लोढा से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी के साथ परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने के पहुंच चुकी हैं। उन्हें उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान भाग्यश्री ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया।
पराग देसाई भी होंगे शामिल
शैलेश लोढ़ा और भाग्यश्री के अलावा इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए प्रोड्यूस पराग देसाई भी राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुके हैं।
