राघव-परिणीति की शादी में ऐसी हुई जूता चुराई, जानिए जयमाला के वक्त क्यों भावुक हुईं एक्ट्रेस
Raghav Parineeti Wedding: कपल वचनों का अर्थ समझने और उन्हें सुनने में काफी दिलचस्पी लेता दिखा। पारंपरिक फेरों के बाद कपल ने कुछ वचन एक दूसरे को वो भी दिए जो उन्होंने खुद एक दूसरे के लिए लिखे थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते रविवार अपने बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। उदयपुर के 'द लीला पैसेल' में दोनों की शादी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि बहन प्रियंका चोपड़ा इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा नहीं बनीं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही परिणीति को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। इसी बीच राघव-परिणीति की शादी की इनसाइड डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं।
जयमाला के दौरान इमोशनल हुईं परिणीति
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जयमाला की रस्म एक्ट्रेस के लिए भावुक कर देने वाला पल थी। इस वक्त पर ना सिर्फ परिणीति बल्कि उनके भाई भी इमोशनल नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक, "सारे फंक्शन्स के दौरान वह एक हंसती-मुस्कुराती दुल्हन थीं। लेकिन जयमाला के दौरान उनकी आंखें भर आईं। बात जब अटायर की आती है तो उनके वेल से लेकर चूड़ा और कलीरों तक सब कुछ कस्टमाइज किया गया था।"
खुद अपने वचन लिखकर लाया कपल
उनके आउटफिट की हर चीज के जरिए उनकी लव स्टोरी की झलक दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक फेरों और जूता चोरी की रस्म भी काफी इंट्रेस्टिंग रही। क्योंकि कपल वचनों का अर्थ समझने और उन्हें सुनने में काफी दिलचस्पी लेता दिखा। पारंपरिक फेरों के बाद कपल ने कुछ वचन एक दूसरे को वो भी दिए जो उन्होंने खुद एक दूसरे के लिए लिखे थे। कि कैसे वो एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं।
जूता चुराई को राघव ने बनाया खास
जूता चुराई भी अपने आप में खास थी, क्योंकि राघव चड्ढा से जो भी रकम मांगी गई वो उसे देने के लिए झट से तैयार हो गए थे। विदाई के वक्त भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा समेत परिवार वाले भी भावुक होते दिखाई पड़े। जानकारी के मुताबिक रसमों के दौरान राघव चड्ढा ने भी अपनी सालियों से खूब हंसी मजाक किया और वो भी अपनी जीजू की टांग खींचती रहीं। मेहमानों के लिए भी यह शादी किसी परफेक्ट वेडिंग से कम नहीं थी।
