बॉलीवुड स्टारडम पर परेश रावल की सीधी बात, कहा- 'मजे की बात तो ये है कि जो स्टार्स थे, वो स्टार नहीं रहे'
परेश रावल ने अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है और ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने सिनेमा को बदलते देखा है और हाल ही में नीलेश मिश्रा संग एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।

इस खबर को सुनें
अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal)ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को हमेशा ही इम्प्रेस किया है। एक ओर जहां वो कॉमेडी के महाराथी हैं तो वहीं विलेन के किरदार में भी वो जान फूंक देते हैं। परेश रावल एक नहीं बल्कि ढेर सारी अहम फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वहीं आने वाले वक्त में भी उनकी कई फिल्में कतार मे हैं, जिन में से एक हेरा फेरी 3 भी है। ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि परेश रावल ने सिनेमा को बदलते देखा है और हाल ही में नीलेश मिश्रा संग एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।
सिनेमा अपने सुनहरे दौर में हैं...
'द स्लो इंटरव्यू' के दौरान नीलेश मिश्रा से बात करते हुए परेश ने कहा कि सिनेमा अपने गोल्डन पीरियड में है और बड़े अहम बदलावों से गुजर रहा है, जिसकी वजह ऑडियंस और प्रोडक्शन बिहेवियर है। परेश ने कहा, 'सिनेमा अपने सुनहरे दौर में है, जिस तरह के राइटर्स, डायरेक्टर्स और एक्टिंग टैलेंट अब हमारे पास है, हम सुनहरे सिनेमा की शुरुआत कर चुके हैं। प्रोड्यूसर्स के माइंडसेट, कलचर, फाइनेंस..., सब कुछ में बदलाव आ रहा है और इसकी बड़ी वजह ओटीटी है।'
ऑडियंस भी आगे बढ़ रही है....
परेश ने आगे कहा, 'इसकी बड़ी वजह है कि ऑडियंस भी आगे बढ़ रही है। अब ओटीटी हो या सिनेमाघर, दर्शक अच्छे कंटेंट की ही तारीफ करते हैं, और अगर अच्छा नहीं है तो छोड़ देते हैं। अब स्टार्स को भी एक्ट करना पड़ेगा, अलग- अलग किरदार निभाने पड़ेंगे। वो अब वही घिसा पिटा काम नहीं कर सकते। ऑडियंस अब कंटेंट चाहती है और मजे की बात है कि जो स्टार्स थे वो स्टार नहीं रहे। दिव्येंदु स्टार हैं, पंकज त्रिपाठी स्टार हैं, विक्रांत मैसी स्टार हैं, जमतारा के एक्टर्स स्टार हैं।
स्टारडम हमेशा नहीं रहेगा...
परेश रावल ने स्टारडम को लेकर कहा, 'स्टारडम हमेशा नहीं रहेगा, जैसे कि पहले रहा करता था। लोग सिर्फ तब तक स्टार्स रहेंगे जब तक वो अच्छा काम कर रहे हैं। पहले लोग विदेशों की स्क्रिप्ट चुरा लेते थे, लेकिन अब उनके ऑफिस भी यहां हैं, वकील आपको ऐसा करने पर नोटिस भेज देंगे। ऐसे सभी दरवाजे बंद हो गए हैं, जिसके चलते अब ओरिजनल स्क्रिप्ट्स पर काम शुरू हुआ है। हम बेवकूफ हैं, क्योंकि हमारे पास इतना अच्छा कंटेंट है लेकिन हम विदेशी कूड़ा बीन रहे थे।'