Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़pankaj tripathi to play ex pm atal bihari vajpayee in his biopic - Entertainment News India
पंकज त्रिपाठी बनेंगे अटल बिहारी वाजपेयी, कहा- मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है

पंकज त्रिपाठी बनेंगे अटल बिहारी वाजपेयी, कहा- मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है

संक्षेप: पंकज त्रिपाठी ने अब तक अपने करियर में कई पॉपुलर किरदार निभाए हैं। उनके हर किरदार को दर्शकों ने पसंद किया है। वहीं अब वह दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे जिसके लिए वह एक्साइटेड हैं।

Fri, 18 Nov 2022 08:41 PMSushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

अपने राजनैतिक करियर में तीन बार प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रह चुके श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर फिल्म बनने की जब से घोषणा हुई है, तब से ही दर्शकों के बीच इस बात को जानने की आतुरता है कि कौन सा एक्टर उनका किरदार निभाएगा। अब खबर आ रही है कि पंकज त्रिपाठी फिल्म में अटल बिहारी बाजापेयी का किरदार निभाएंगे। इस बात कोदर्शकों के भीतर का उत्साह और भी बढ़ गया है। अटल जी की जिंदगी पर बन रही यह फिल्म, 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव निर्देशित करेंगे जो कि मराठी फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक हैं और इस फिल्म को उत्कर्ष नैथानी ने लिखा है। फिल्म 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' भारत के एक सम्मानित नेता और सह-संस्थापकों में से एक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
अटल जी की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'अटल जी जैसे महान मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि भी थे। मेरे जैसे अभिनेता के लिए अटल जी का किरदार निभाना एक विशेषाधिकार की तरह है। '
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने कहा, 'एक निर्देशक के तौर पर मेरे लिए अटल जी की जिंदगी  से जुड़ी कहानी से बेहतर कोई कहानी हो ही नहीं सकती थी। इसके अलावा मेरे पास पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता है और निर्माताओं का सहयोग भी है जो मुझे एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिल्म 'अटल' के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।'
 
निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, 'जब से हम सभी ने फिल्म की चर्चा शुरू की थी, उस वक्त से ही पंकज त्रिपाठी हम सभी के दिमाग में थे। वर्तमान समय के बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल पंकज जी को अटल जी की भूमिका में पाकर हम खुश हैं। इस फिल्म के अलावा रवि जाधव जैसे  बेहतरीन  निर्देशक इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जिसके अंदर अटल जी जैसे अनुकरणीय नेता की कहानी को बड़े परदे पर पेश करने की बेहतरीन कला है।'
 
निर्माता संदीप सिंह ने कहा, 'भारत देश जल्द ही अटल जी के जीवन और उनकी राजनीतिक विचारधाराओं का जश्न मनाने जा रहा है। उनकी कहानी को जीवंत करने के लिए हमारे पास पंकज त्रिपाठी जी और रवि जाधव जी की शानदार जोड़ी है। हमारा लक्ष्य इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस 2023 के मौके पर रिलीज करना है, जो कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वीं जयंती भी है।'

बता दें कि भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'अटल' विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और 70एमएम टॉकीज के जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।