Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pankaj Tripathi Role Was Removed From Hrithik Roshan Movie Lakshya - Entertainment News India

ऋतिक की 'लक्ष्य' से डिलीट किए गए थे पंकज त्रिपाठी के सीन, पहले चेक पर था श्रीदेवी का साइन

Pankaj Tripathi Deleted Scene: पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' में काम किया था लेकिन उनके सीन डिलीट कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Oct 2023 05:56 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के स्टार एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक रोशन के साथ काम किया था, लेकिन उनके वाले सीन फाइनल कट में फिल्म से हटा दिए गए थे। पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे 'फुकरे-2' में VFX से बनाए गए शेर को पोस्टर में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें हटा दिया गया था। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर बहुत से राजों से पर्दा उठाया।

'सिनेमा एक झूठ है, हम कहानियां बनाते हैं'
पंकज त्रिपाठी ने अखबार के उस आर्टिकल के बारे में बात की जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि वह ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' का हिस्सा होने वाले हैं। पंकज त्रिपाठी ने बताया, "मैं लक्ष्य में काम कर रहा हूं यह खबर अखबार में छपी थी, और मुझे बहुत बुरा लगा था, क्योंकि जो लोग अखबार में यह खबर पढ़ते और फिर मुझे फिल्म में नहीं देख पाते, उन्हें यह लगता कि मैं झूठ बोल रहा हूं। सिनेमा एक झूठ है, हम कहानियां बनाते हैं और उसे पर्दे पर दिखाते हैं।"

'शेर को करियर नहीं बनाना, मुझे बनाना है'
पंकज त्रिपाठी ने कहा, "हालांकि मैं असल जिंदगी में झूठ बोलने से बचता हूं। अखबार में आ गया कि बिहार का लाल दिखेगा, लेकिन बिहार का लाल तो पिक्चर में ही नहीं है।" पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने एक डिस्ट्रिब्यूटर को यह कहते हुए सुना था कि अब तुम एक बिकने लायक चेहरा बन गए हो। उन्होंने साल 2017 में आई फिल्म Fukrey Returns के बारे में बात की और कहा, "मुझे कभी भी लॉन्च नहीं किया गया और ना ही मेरा मुंबई में कोई गॉडफादर या कोई दुश्मन है। फुकरे-2 के पोस्टर में उन्होंने लीड एक्टर्र के साथ एक VFX टाइगर लगा दिया था और मैंने उन्हें बताया कि यह VFX का शेर है, इसे अपना करियर नहीं बनाना है। मुझे बनाना है।"

एक्टर के पहले चेक पर था श्रीदेवी का साइन
पंकज त्रिपाठी ने बोनी कपूर और श्रीदेवी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'रन' में काम किया था और एक्टर ने बताया कि उन्हें जब उनका पहला पेमेंट चेक मिला तो इस पर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का साइन था। पंकज ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ काम करने के बारे में भी बताया और कहा, "वह एक मेहनती और अच्छी बच्ची है।" मालूम हो कि पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में काम किया था।

पंकज त्रिपाठी ने मेकर्स को दी थी ये सलाह
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने मेकर्स से यह बात कही थी कि वह शेर की जगह उनकी तस्वीर इस्तेमाल कर सकते थे। एक्टर ने कहा कि यही सफर होता है, कई बार समय अहम भूमिका निभाता है। बता दें कि पंकज त्रिपाठी पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 में भी काम करते नजर आए थे जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई थी। पंकज ने Mirzapur, Mirzapur-2 और Criminal Justice जैसी कमाल की वेब सीरीज में कमाल का काम किया है जिसके लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है। पंकज अपने हर किरदार को यूनिक बनाने और उसमें छोटी-छोटी बारीकियां डालने के लिए जाने जाते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें