Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़pankaj tripathi cameo in irrfan khan angrezi medium

इरफान खान के लिए पंकज त्रिपाठी ने लिया यह फैसला, ‘अंग्रेजी मीडियम’ में करेंगे कैमियो

इरफान खान (Irrfan Khan) हाल ही में लंदन से अपना ट्रीटमेंट करवाकर इंडिया लौट आए हैं। वहां से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर इरफान को एयरपोर्ट पर सपॉट किया गया। वापस आते ही उन्होने अपनी अपकमिंग फिल्म...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 13 April 2019 07:58 PM
share Share
Follow Us on

इरफान खान (Irrfan Khan) हाल ही में लंदन से अपना ट्रीटमेंट करवाकर इंडिया लौट आए हैं। वहां से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर इरफान को एयरपोर्ट पर सपॉट किया गया। वापस आते ही उन्होने अपनी अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में इरफान के साथ ही राधिका मदन (Radhika Madan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नजर आएंगी। 

इसी बीच खबर है कि  इस फिल्म की कास्ट में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी कैमियों करते हुए दिखाई देंगे। अपने कैमियो को लेकर बात करते हुए पंकज ने मिड-डे को बताया कि ये इरफान के लिए मेरा प्यार और सम्मान है। साथ ही दिनू (दिनश विजन) के साथ मेरी दोस्ती ही है जिसने मुझे इस फिल्म के लिए हां कहने पर मजबूर कर दिया। 

मिड डे की रिपोर्टे के अनुसार इस फिल्म में पंकज व्हीलर-डालर के किरदार में दिखाई देंगा जिसका नाम टोनी है। टोनी फिल्म में इरफान और उनकी बेटी को यूके तक पहुंचाने में मदद करते हुए दिखाई देंगे। अंग्रेजी मीडियम को इसे होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🙏🙏🙏

A post shared by PankajTripathi©_ (@pankajtripathi__) on

बता दें कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग, उदयपुर में शुरू कर दी गई। दिनेश ने बताया की फिल्म की शूटिंग के दौरान वे काफी इमोशनल नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें इरफान प्रशंसकों सब तस्वीर खिंचाते नजर आ रहे हैं। इरफान काफी समय के बाद इलाज करवाकर भारत वापस आए हैं और आते ही काम में व्यस्त हो गए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🙏🙏🙏

A post shared by PankajTripathi©_ (@pankajtripathi__) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें