Panchayat Season 2 के रिलीज होते ही वायरल हुए मीम्स, देखते ही हंस पड़ेंगे आप
वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। इस सीजन को भी पहले की तरह ही दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वेब सीरीज के आते ही सोशल मीडिया पर इसके खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं।

इस खबर को सुनें
अमेजन प्राइम वीडियो का बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पंचायत' सीजन 2 रिलीज कर दिया गया है। वेब सीरीज वैसे तो 20 मई को रिलीज किया जाना था लेकिन यह दो दिन पहले ही आ गया। ऐसी खबरें थीं कि 'पंचायत 2' ऑनलाइन लीक हो गया था जिसकी वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया। इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 'पंचायत 2' भी पहले सीजन की तरह दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। क्रिटिक्स ने इसे अच्छे रिव्यूज दिए हैं। वेब सीरीज के आते ही इसके मीम्स वायरल हो गए हैं।
मीम्स देख हंसने पर हो जाएंगे मजबूर
टीवीएफ की इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक चंदन रॉय और सुनीता राजवर मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी पहले सीजन से आगे बढ़ती है। गांव फुलेरा के पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। वह एमबीए की तैयारी कर रहे होते हैं और गांव की रोजमर्रा की जिंदगी में संघर्ष करते दिखते हैं। बीते सीजन की बात करें तो उस वक्त भी खूब मीम्स वायरल हुए। तो चलिए दिखाते हैं 'पंचायत' सीजन 2 के मीम्स जिन्हें देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।
यूजर्स की क्रिएटिविटी
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा- 'जब नया इंटर्न पहला दिन ऑफिस ज्वॉइन करे।'
एक यूजर ने इस मीम के साथ लिखा, 'हर कोई जो संघर्ष कर रहा है।'
एक यूजर कहते हैं, 'अपने जिम ट्रेनर से परेशान होकर मेरा रिएक्शन।'
एक अन्य ने लिखा, 'और कोई नहीं देसी आंटीज किसी भी फंक्शन में आपको बॉडी शेम करते हुए।'
नीचे देखिए ऐसे ही और मीम्स-