फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newspallavi joshi talks about upcoming film the vaccine war says people calling it propaganda film will not watch this movie

द वैक्सीन वॉर को 'अजेंडा' बताने वालों नहीं देखेंगे फिल्म क्योंकि... पल्लवी जोशी ने बताई वजह

The Vaccine War: द वैक्सीन वॉर रिलीज होने से पहले इस पर नेगेटिव कमेंट्स करने वालों से पल्लवी जोशी ने फिल्म देखने की अपील की है।उनका कहना है कि है वे फिल्म नहीं देखेंगे वर्ना उन्हें कन्वर्ट होना पड़ेगा

द वैक्सीन वॉर को 'अजेंडा' बताने वालों नहीं देखेंगे फिल्म क्योंकि... पल्लवी जोशी ने  बताई वजह
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 18 Sep 2023 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर चर्चा में है। उनकी पिछली मूवी द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा था। कुछ लोगों ने इसे प्रोपागैंडा फिल्म बताकर नेगेटिव कमेंट्स किए थे। अब इस फिल्म के लिए भी ऐसे ही कमेंट्स आ रहे हैं। विवेक की वाइफ पल्लवी जोशी मूवी की को-प्रोड्यूसर हैं और इसमें अहम किरदार भी निभा रही हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मूवी पर बात की है। पल्लवी ने बताया है कि विरोध करने वाले यह फिल्म क्यों नहीं देखेंगे। 

वे नहीं समझेंगे देश के भाव
द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के चर्चे हैं। अब न्यूज18 शोशा पर पल्लवी जोशी ने लोगों के नेगेटिव रिएक्शन पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे उन लोगों से कुछ नहीं कहना है क्योंकि वे लोग मेरे दर्शक नहीं हैं। वे ऐसे लोग ही नहीं हैं जो देश की भावनाओं को समझें। 

ताशकंद फाइल्स को भी कहा था प्रोपागैंडा
पल्लवी जोशी ने अपनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स की याद भी दिलाई। कहा कि कई लोगों ने उसे भी प्रोपागैंडा फिल्म कहा था। लाल बहादुर शास्त्री कांग्रेस के नेता थे तो यह प्रोपागैंडा फिल्म कैसे हो सकती है, मैं नहीं समझ पा रही। 

पता है नहीं देखेंगे फिल्म...
पल्लवी ने कहा, अगर वे मुझे सुन रहे हैं तो मैं उनसे कहूंगी कि एक बार द वैक्सीन वॉर देखें। इसके बाद तय करें कि यह क्या है। लेकिन मुझे पता है कि वे लोग नहीं देखेंगे क्योंकि देख ली तो वे लोग कन्वर्ट हो जाएंगे (दिमाग बदल जाएगा)।

पहली बायो-साइंस फिल्म
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री बता चुके हैं कि पूरी फिल्म लैब में दिखाई गई है। साथ ही कई वैज्ञानिकों के असली नाम यूज किए गए हैं। वह इसे भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म बता चुके हैं। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े