फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsPallavi Joshi says fatwa was issued against her and Vivek Agnihotri during shoot the kashmir files Entertainment News India

द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, पल्लवी जोशी ने बताई घटना

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स दर्शकों के बीच चर्चित है। फिल्म में विवेक की वाइफ पल्लवी जोशी ने भी ऐक्टिंग की है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पल्लवी ने एक...

द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, पल्लवी जोशी ने बताई घटना
Kajal Sharmaटीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 14 Mar 2022 03:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स दर्शकों के बीच चर्चित है। फिल्म में विवेक की वाइफ पल्लवी जोशी ने भी ऐक्टिंग की है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पल्लवी ने एक इंटरव्यू बताया कि फिल्म की शूटिंग में इतना वक्त नहीं लगा था जितना इसकी तैयारी में। इस पर काफी रिसर्च की गई है। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है। पल्लवी ने बताया कि उनके और उनके पति विवेक के खिलाफ फतवा जारी हो गया था। पल्लवी ने बताया कि उन्होंने यूनिट को पैकिंग करने के लिए कहा और तुरंत निकलना पड़ा। 


इन चीजों में हुई मुश्किल


फिल्म द कश्मीर फाइल्स में 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ घाटी में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। फिल्म बनने में कई चैलेंजज आए। पल्लवी जोशी ने News18 को बताया कि शूटिंग पूरी फिल्म का छोटा सा हिस्सा थी। रीसर्च, लोगों को खोजना, उनसे बात करना, फिल्म के लिए पैसा जुटाना, ऐक्टर्स चुनना ये सब काफी चैलेंजिंग था। आखिर में फतवा भी जारी हो गया था। पल्लवी बताती हैं, शूटिंग सबसे आसान हिस्सा थी। हमें फिल्म में 4 साल लग गए और शूटिंग में सिर्फ 1 महीना लगा था। 

 

IMDb ने गिरा दी 'The Kashmir Files' की रेटिंग! विवेक अग्निहोत्री बोले- ये तो गलत है


विवेक से कहा, कुछ मत कहना


पल्लवी बताती हैं, शूटिंग में बस एक दिक्कत आई थी कि जब हम कश्मीर में शूट कर रहे थे तो हमारे नाम पर फतवा जारी हो गया था। अच्छी बात ये है कि तब हमारा लास्ट सीन शूट होना था। मैंने विवेक से कहा कि फटाफट सीन खत्म करके एयरपोर्ट चलो। हम जा ही रहे थे पर मैंने उनसे कहा कि कुछ मत कहना बस शूटिंग खत्म करो। क्योंकि हमें दोबारा आने का मौका नहीं मिलता। हमने शूट खत्म किया और कुछ लोगों को होटल भेजकर कहा, तुम लोग सामान पैक करो और सीधे सेट्स पर आओ और हम यहां से निकलेंगे। शूटिंग के दौरान बस यही चैलेंज हमने फेस किया।

 


विवेक अग्निहोत्री को इंडस्ट्री में भुगतना होगा 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने का खामियाजा: मनोज मुंतशिर

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े