Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़palak tiwari open up on comparision with mother shweta tiwari says i have grown up with these comparisons - Entertainment News India

Shweta Tiwari से तुलना पर बेटी पलक बोलीं- बचपन से सुने हैं ताने, लेकिन अब...

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की जल्द ही डेब्यू फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले ही पलक ने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है। फैंस उन्हें पसंद करते हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 May 2022 06:20 AM
share Share

Palak Tiwari on Comparison with Mother Shweta : श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों छाई हुई हैं। अपने म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों और सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस का दिल जीत रही हैं। बता दें कि जब भी किसी स्टार के बच्चे इंडस्ट्री में कदम रखते हैं तो उनका अपने पैरेंट्स से कम्पैरिजन होता ही होता है। अब क्योंकि पलक भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो उनमें और श्वेता के बीच में कम्पैरिजन की बात भी उठती है। हाल ही में पलक ने इस कम्पैरिजन पर अपना रिएक्शन दिया है। पलक ने कहा कि श्वेता के साथ उनका कम्पैरिजन तो होना ही है। इतना ही नहीं मैं तो इस कम्पैरिजन के साथ बड़ी भी हुई हूं।

लोग मारते थे ताने

पलक ने हाल ही में एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैंने ऐसे कमेंट्स बहुत सुने हैं जैसे ये आपके जितनी सुंदर और टैलेंटेड होगी क्या? क्योंकि मैं अपने पिता राजा चौधरी जैसे दिखती हूं। ऐसा भी लोग कहते हैं कि अरे ये आप पर नहीं गई। मैं फिर तकिये पर पंच मारकर अपना गुस्सा निकालती थी ये सोचते हुए कि मेरी लाइफ खराब हो गई है क्योंकि मैं अपनी मां की तरह नहीं दिखती हूं।'

श्वेता ने फिर समझाया

पलक ने बताया कि श्वेता फिर उन्हें समझाती थीं। वह उनसे कहती थीं कि वह बहुत खूबसूरत दिखती हैं। तो इस वजह से पलक को अब किसी भी कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ना मैं इनसे डरती हूं क्योंकि मुझे पता है मेरी मां ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करती हूं। मैंने एक्टिंग के बारे में जो कुछ भी सीखा है वो उनके काम को देखकर ही सीखा है। अगर लोग कहते हैं कि मैं उनती बेहतरीन नहीं हूं तो मैं इस बात को मानती हूं क्योंकि अभी मुझे बहुत सारा काम करना मेरी मां के लेवल तक पहुंचने के लिए। आशा है कि एक दिन ऐसा होगा।

टीवी छोड़कर फिल्मों में क्यों

पलक से फिर पूछा गया कि उन्होंने टीवी छोड़कर फिल्मों में ही क्यों करियर शुरू करने का सोचा क्योंकि वह फिल्म रोजी से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस पर पलक ने कहा, 'मैं हमेशा से फिल्मों में काम करना चाहती थी। मुझे ये मीडियम ज्यादा पसंद है। हालांकि मुझे ये भी पता है कि टीवी पर मेरी मां ने सब किया है। तो इस वजह से अगर मैं टीवी पर काम करती हूं तो प्रेशर ज्यादा होगा। फिल्मों में ना सिर्फ मैं उस मीडियम को एक्सप्लोर करूंगी बल्कि वहां मैं अपनी खुद की पहचान बनेगी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें