Palak Tiwari did not give the money a woman beggar users comments भीख मांगती रह गई महिला, लेकिन पलक तिवारी ने नहीं दिए पैसे, भड़के यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Palak Tiwari did not give the money a woman beggar users comments

भीख मांगती रह गई महिला, लेकिन पलक तिवारी ने नहीं दिए पैसे, भड़के यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

पलक तिवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पपराजी के सामने पोज देती हैं। तभी एक महिला उनके पास आकर भीख मांगने लगती है लेकिन वह उसे पैसे दिए बिना वहां से चली जाती हैं। अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 10 Nov 2023 06:31 PM
share Share
Follow Us on
भीख मांगती रह गई महिला, लेकिन पलक तिवारी ने नहीं दिए पैसे, भड़के यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

पलक तिवारी आज के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। शुक्रवार को पलक को पपराजी ने स्पॉट किया, जब वह बांद्रा स्थित एक कैफे से निकल रही थीं। उन्होंने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ था। साथ ही सिल्वर कलर का बैग ले रखा था। वह अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं कि तभी एक महिला उनके पास आई और भीख मांगने लगी। पलक उसे बिना पैसे दिए कार में जा बैठती हैं जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

पलक का वीडियो वायरल
वीडियो को वूम्पला ने शेयर किया है। महिला कुछ पैसे मांगती है तो पलक कहती हैं उनके पास कैश नहीं है। इसके बाद वह कार के पास जा पहुंचती हैं। वह महिला भीख मांगते-मांगते कार तक आती है तब तक पलक कार में जा बैठती है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने कहा कि अगर उनके पास कैश नहीं था तो वह ड्राइवर से मांग कर दे देतीं।

यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो पर एक यूजर ने कहा, 'ये तो हमसे भी ज्यादा गरीब हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'कंजूस 100 रुपये देने में क्या जाता लाखों का इनकम होता है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'ड्राइवर भाई से लेकर ही दे देती बहन या कहीं पे खाना खिला देती अच्छा सा। ड्राइवर को कैश घर जाकर दे देती।' एक अन्य ने कमेंट किया, '100 रुपये ही दे देती गरीब थोड़ी हो जाती।'

 

आने वाली फिल्में
पलक ने 'किसी का भाई किसी की जान' से 2023 में डेब्यू किया। सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। पलक की एक और फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' 2022 का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा उनके पास 'द वर्जिन ट्री' है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें