Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pakistani singer shuja haider claims asim riaz new music video piya re piya copied his song - Entertainment News India

पाकिस्तानी सिंगर ने आसिम रियाज के नए गाने की धुन पर लगाया चोरी का आरोप, कहा- ‘अपना बनाओ’

बॉलीवुड फिल्मों का एक बड़ा फैन वर्ग पाकिस्तान में है। वहीं पाकिस्तानी गानों खासकर कोक स्टूडियो सहित म्यूजिक वीडियोज को भारत में भी उतना ही पसंद किया जाता है। ऐसे में कई गानों की धुन चोरी करने तो कुछ...

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 13 Feb 2022 04:53 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड फिल्मों का एक बड़ा फैन वर्ग पाकिस्तान में है। वहीं पाकिस्तानी गानों खासकर कोक स्टूडियो सहित म्यूजिक वीडियोज को भारत में भी उतना ही पसंद किया जाता है। ऐसे में कई गानों की धुन चोरी करने तो कुछ गानों को हूबहू कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। अब ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज के नए गाने ‘पिया रे पिया’ पर ऐसा ही विवाद होता दिख रहा है। उनका यह म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है। पाकिस्तानी गायक और संगीतकार शूजा हैदर ने दावा किया कि उनके एक गाने की धुन को इस गाने में कॉपी किया गया है।

हाल ही में रिलीज हुआ गाना

 

‘पिया रे पिया’ गाने में आसिम रियाज के साथ अदा शर्मा हैं। इसे यासिर देसाई ने गाया है और इसका संगीत राशिद खान ने दिया है। गाने के लिरिक्स राशिद खान के साथ अंजन सागरी के हैं। पाकिस्तानी सिंगर ने यासिर देसाई और राशिद खान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके गाने 'बागी' की धुन को चोरी किया गया है।

ट्वीट लिखकर जाहिर की नाराजगी


शूजा हैदर लिखते हैं, “भारतीय संगीत निर्देशकों यासिर देसाई और राशिद खान ने मेरे मूल गीत ‘बागी’ की नकल की है और यह गर्व की बात बिल्कुल भी नहीं है।“ इसके आगे उन्होंने हैशटैग दिया- #Apnabanaao (अपना बनाओ)

यहां सुनिए शूजा हैदर का गाना-

यूजर्स का क्या रहा रिएक्शन


ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भाई, कॉपीराइट का दावा कर दें।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘यासिर देसाई ने गाना गाया है लेकिन हां गाने का ट्यून बिल्कुल वही है।‘ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘उनकी तरफ से माफी। आपका काम हमेशा से रियल और दिल को छू लेने वाला रहा है। कई सालों से आपकी फैन रही हूं। भारत से ढेर सारा प्यार।‘ 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें