पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर चला शाहरुख खान का जादू, 'चलेया' गाने पर दोस्तों संग यूं थिरकीं
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फिल्म जवान के चलेया गाने पर डांस रही हैं। उनके पीछे टीवी पर चलेया गाना चल रहा होता है और हानिया गाने के साथ कदम से कदम मिलाती हैं।

शाहरुख खान के फैन्स दुनियाभर में हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं। उनकी फिल्मों को वहां बहुत पसंद किया जाता है। पाकिस्तान के रहने वाले कई बार अपनी फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों को पसंद करते हैं और शाहरुख की लोकप्रियता तो एक अलग ही लेवल की है। इन दिनों फिल्म 'जवान' वर्ल्डवाइड धूम मचा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके सभी गाने हिट हो गए जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा। 'जवान' का गाना 'चलेया' तो हर किसी पर छा गया और इसके डांस स्टेप्स पर फैन्स थिरकते दिखे। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं। वह दोस्तों के साथ 'चलेया' गाने पर झूमती हैं।
वायरल हुआ यह वीडियो
हानिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वह अपने दोस्तों सिंगर यशल शाहिद, आशिर वजाह, नायेल वजाहत के साथ हैं। पहली तस्वीर में यशल ने उनके पैरों को पकड़े पोज दिया। उनके दो अन्य दोस्त पास में बैठे हुए हैं। वीडियो में हाानिया 'चलेया' गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने सफेद टॉप और पिंक कलर का पैजामा पहना है। वह टीवी के सामने डांस कर रही हैं जबकि टीवी पर 'चलेया' गाना चल रहा है।
फैन्स ने कही ये बातें
इस पोस्ट को रैपर बादशाह और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने लाइक किया है। पोस्ट पर एक प्रशंसक फैन ने लिखा, 'इंडिया के वीजा में दिक्कत आए तो बताना।' एक अन्य ने टिप्पणी की, क्रिकेट और शाहरुख भारत और पाकिस्तान में कॉमन है।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'हम आपको शाहरुख के साथ एक फिल्म में देखना चाहते हैं।'
शाहरुख की फैन हैं हानिया
हानिया ने अगस्त में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अलग-अलग जगहों पर शाहरुख का सिग्नेचर पोज करती दिखीं। पैरों को फैलाकर वह दोनों बाहें उठाती हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'ऐ तुम बोर तो नहीं हो रहे हो।'
