फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsPakistani Actor And Singer Ali Zafar Reaction After Watching Shah Rukh Khan Jawan He Said My personal observation blockbuster

जवान देख शाहरुख खान के मुरीद हुए पाकिस्तानी एक्टर, बोले- SRK के पास अभी देने के लिए...

एटली की फिल्म 'जवान' की चर्चा आज देश ही नहीं बल्कि विदेश तक हो रही है। हर कोई फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग्स की जमकर तारीफ कर रहा है। ऐसे में अब शाहरुख की फिल्म के चर्चे पाकिस्तान तक हो रहे हैं।

जवान देख शाहरुख खान के मुरीद हुए पाकिस्तानी एक्टर, बोले- SRK के पास अभी देने के लिए...
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जो दहाड़ लगाई उसकी गूंज ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को हिलाकर रख दिया। एटली की फिल्म 'जवान' की चर्चा आज देश ही नहीं बल्कि विदेश तक हो रही है। हर कोई फिल्म की कहानी, इसके एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग्स की जमकर तारीफ कर रहा है। ऐसे में अब शाहरुख की फिल्म के चर्चे पाकिस्तान तक हो रहे हैं।  'जवान' की कामयाबी के बीच अब एक पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख की फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। उनके इस ट्वीट ने हर किसी का ध्यान खींचा है।

'जवान' पर आया पाकिस्तानी एक्टर का रिएक्शन
दरअसल, पाकिस्तान के फेमस एक्टर और सिंगर अली जफर ने शाहरुख खान की 'जवान' देखने के बाद अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है। अली जफर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। अली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'जवान' को लेकर लिखा, 'शाहरुख खान के बारे में मेरा निजी ऑब्जरवेशन ये है कि दुनिया ने अभी तक उनके बारे में जितना देखा है, शाहरुख के दिल में बतौर शख्सियत उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है। ब्लॉकबस्टर महज आइसबर्ग की चोटी के समान है। ये शाहरुख खान को डिफाइन नहीं करता। शाहरुख खान क्या हैं ये उनका इंटलेक्ट और एक्सपीरियंस बताता है।' अली के इस ट्वीट पर फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अब तक की इतनी कमाई
Sacnilk की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 8वें दिन 19 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस आंकड़े के अनुसार जवान की कुल कमाई करीब 387.78  करोड़ रुपये हो जाएगी। बता दें कि फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है। इस फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। मूवी में अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा लीड रोल में हैं। इसके अलावा सपोर्टिंग रोल में रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर,  प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू सहित कई स्टार्स हैं।वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और एजाज खान ने कैमियो रोल प्ले किया है।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें