Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़pahlaj nihalani says he has no information to dismiss his post

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए निहलानी बोले-जाने की खबर मीडिया..

पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। पहलाज की जगह अब फेमस

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sat, 12 Aug 2017 06:33 PM
हमें फॉलो करें

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए पहलाज निहलानी बोले-जाने की खबर मीडिया से मिली

1 / 2

पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। पहलाज की जगह अब फेमस लेखक, गीतकार प्रसून जोशी को ये बड़ी जिम्मेदारी दी है। सेंसर बोर्ड के इस बड़े बदलाव पर पहलाज निहलानी ने अपनी बात रखी है। दरअसल, एक हिन्दी वेबसाइट से बात करते हुए पहलाज निहलानी ने कहा, 'मैं सरकार से सहमत हूं। उन्होंने जो फैसला लिया वो ठीक ही लिया होगा।'

वैसे पहलाज निहलानी ने ये भी कहा है कि इस बदलाव के बारे में उन्हें कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे तो मेरी नियुक्ति की खबर भी मीडिया से मिली थी और जाने की खबर भी मीडिया से मिली।'

OMG: शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी, चोट के बावजूद जारी रखा शूट

BOX OFFICE: जानें अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के पहले दिन का कलेक्शन

पहलाज ने इस दौरान अपने काम पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने एक्ट के तहत ही काम किया। मेरे साथ-साथ पैनल मेंबर्स ने भी एक्ट के तौर पर काम किया। लोगों को लगता था कि मैं सरकार और नियमों के अगेंस्ट काम कर रहा था। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे कार्यकाल के दौरान सेंसर बोर्ड के काम में और ट्रांसपेरेंसी आई और सीबीएफसी डिजिटल हुआ।'

आगे पढ़ें प्रसून जोशी को लेकर बोले निहलानी-जब सरकार ने ये मान ही लिया कि...

 

प्रसून जोशी के बारे में ये बोले निहलानी

2 / 2

पहलाज निहलानी से जब पूछा गया कि क्या वो प्रसून जोशी को अपनी कोई राय या सुझाव देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'जब सरकार ने ये मान लिया है कि मैं सही काम नहीं करता तो मैं कैसे किसी और को कोई सुझाव दे सकता हूं। हां, प्रसून जोशी को मैं जानता हूं और वो काफी समझदार हैं। मुझे उम्मीद है कि वो सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।'

एड गुरु प्रसून जोशी बनेे सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष, जानें उनके बारे में खास बातें

खुशखबरी: दूसरी बार पिता बने फरदीन खान, ट्विटर के जरिए दी गुड न्यूज

 

ऐप पर पढ़ें