Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Padma Awards Chiranjeevi Vyjayanthimala Honoured With Padma Vibhushan Mithun Chakraborty Usha Uthup With Padma Bhushan - Entertainment News India

Padma Awards 2024: चिरंजीवी और वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण, मिथुन-उषा उत्थुप पद्म भूषण से सम्मानित

26 जनवरी से पहले पद्म पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी की गई जिसमें सिनेमा जगत के कई दिग्गजों के नाम आए हैं। इस लिस्ट में चिरंजीवी, वैजयंतीमाला, मिथुन चक्रवर्ती और सिंगर उषा उत्थुप भी शामिल हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 08:03 AM
share Share

पद्म पुरस्कार की घोषणा हो गई है। सिनेमा जगत के दिग्गजों को भी इस बड़े पुरस्कार से नवाजा जाएगा। चिरंजीवी और वैजयंतीमाला को जहां पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। वहीं मिथुन चक्रवर्ती और उषा उत्थुप को पद्म भूषण। वैसे बता दें कि चिरंजीवी, वैजयंतीमाला और उषा को पहले भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2006 में चिरंजीवी को पद्म भूषण और वैजयंतीमाला को 1968 में पद्मश्री और उषा को 2011 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।

वैजयंतीमाला पद्म विभूषण
खैर वैजयंतीमाला के बारे में बता दें कि उन्होंने तमिल सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाई। वह जितनी अच्छी एक्ट्रेस थीं, उतनी ही शानदार डांसर भी। वैजयंतीमाला ने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं जैसे संगम, मधुमती, देवदास, फूलों की सेज, लीडर। 

चिरंजीवी पद्म विभूषण
चिरंजीवी के बारे में बात करें तो उन्होंने 1978 में सिल्वर स्क्रीन से डेब्यू किया। 2008 में चिरंजीवी पॉलिटिक्स से जुड़े। वह केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में देश की सेवा भी कर चुके हैं। चिरंजीवी की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में आचार्या, गॉडफादर, इंद्रा, रुद्र वीना और टैगौर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।

उषा-मिथुन-विजयकांत पद्म भूषण
बता दें कि मिथुन का यह पहला पद्म पुरस्कार होगा। वहीं दिवंगत विजयकांत की मेहनत और आर्ट्स की दुनिया में अपना योगदान देने के लिए उन्हें भी पद्म भूषण देने का ऐलाव किया गया है। विजयकांत का निधन पिछले साल 28 दिसंबर को हो गया था।

हरी ओम हरी, रम्भा हो, वन टू चा-चा-चा जैसे जबरदस्त गाने गाकर सबका दिल जीतने वालीं उषा उत्थुप को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें