OTTPlay ChangeMakers Awards 2023: राजकुमार राव से लेकर मुनव्वर फारूकी तक, पहुंचे ये सितारे
ओटीटी प्ले चेंज मेकर्स अवॉर्ड्स 2023 के आयोजन में कई सितारे पहुंचे। राजकुमार राव से लेकर रुपाली गांगुली तक इवेंट में शामिल हुए। तस्वीरों में देखें 'पर्पल' कार्पेट पर कौन-कौन पहुंचा।

OTTPlay ChangeMakers Awards समारोह रविवार को मुंबई में हुआ। इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और सोशल मीडिया से जुड़े जुड़े जाने-माने सितारे पहुंचे। इन लोगों ने अपने जबरदस्त काम से ट्रेंड सेट किया। अवॉर्ड फंक्शन में राजकुमार राव, सौंदर्या शर्मा, उर्फी जावेद, गुलशन ग्रोवर, प्रीति झंगियानी, ऋषभ शेट्टी, शालीन भनोट, प्राजक्ता कोली, रुपाली गांगुली और यशराज मुखाटे सहित कई स्टार्स शामिल हुए। मुनव्वर फारूकी ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पपराजी को पोज दिए।
किसे-किसे मिला अवॉर्ड
ओटीटी प्ले चेंज मेकर्स अवॉर्ड्स 2023 में 'मीनल मुरली' के फिल्ममेकर बेसिल जोसेफ को इंस्पायरिंग फिल्ममेकर ऑफ द ईयर चुना गया। 'आरआरआर' ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड जीता। जबकि पाथब्रेकिंग परफॉर्मर ऑफ द ईयर (मेल) का अवॉर्ड राजकुमार राव को दिया गया। उन्हें 'बधाई दो' और 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' के लिए यह अवॉर्ड मिला। उन्होंने कहा, 'मैं वह काम कर रहा हूं जिस पर मैं यकीन करता हूं।' अवॉर्ड को गुलशन ग्रोवर ने प्रेजेंट किया था।






क्या बोले ओटीटी प्ले के सीईओ
अवॉर्ड के बारे में ओटीटी प्ले के सीईओ और को-फाउंडर ने कहा, 'यह अवॉर्ड ट्रेंड सेट करने वालों और मनोरंजन करने वालों को सम्मानित करेगा जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग माध्यम खोजें हैं। ओटीटी प्ले चेंज मेकर्स अवॉर्ड में हम इंफ्लुएंसर और नई खोज करने वालों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करेंगे। इस अवॉर्ड्स के जरिए हम आने वाले सालों में मनोरंजन जगत में एक मिसाल बनाना चाहते हैं।'