फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsOTT Web Series South Dubbed Hindi Suspense Thriller Series Zee5 Prime Video Disney Plus Hotstar

OTT Web Series: बेहद खतरनाक हैं साउथ की ये 5 सीरीज; ट्विस्ट देख हिल जाएगा दिमाग, बढ़ जाएंगी दिल की धड़कने

OTT South Hindi Dubbed Web Series: साउथ की कई सारी वेब सीरीज हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इनमें से आज हम आपको पांच सबसे ज्यादा खतरनाक सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

OTT Web Series: बेहद खतरनाक हैं साउथ की ये 5 सीरीज; ट्विस्ट देख हिल जाएगा दिमाग, बढ़ जाएंगी दिल की धड़कने
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदी के साथ-साथ ओटीटी पर साउथ की भी वेब सीरीज उपलब्ध हैं। लेकिन, इनमें से कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके ट्विस्ट आपका दिमाग हिलाकर रख देंगे। इनके क्लाइमैक्स आपके दिलों की धड़कन बढ़ा देंगे और एंडिंग आपके दिमाग को झन्ना कर रख देगी। आज हम आपको ऐसी ही पांच वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। यहां देखिए साउथ की हिंदी डब्ड वेब सीरीज के नामों की पूरी लिस्ट।

सुजल
साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज 'सुजल' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मर्डर हो जाता है। सीमेंट फैक्ट्री में जिस रात आग लगती है उसी रात उस लड़की का बर्बरता से खून कर दिया जाता है। यूं तो कहानी बहुत फीकी सी लग रही है लेकिन, सीरीज में यही कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी।

पुलिस डायरी 2.0
जी 5 की वेब सीरीज 'पुलिस डायरी 2.0' की कहानी स्पेशल टास्क फोर्स की दो टीमों के इर्द-घूमती है। ये दोनों टीमें जब मामले की जांच करती हैं तब ऐसे-ऐसे रोमांचक ट्विस्ट आते हैं कि होश उड़ जाते हैं। 

हाई प्रिस्टेस
'पुलिस डायरी 2.0' की ही तरह 'हाई प्रिस्टेस' भी जी5 पर उपलब्ध है। इसकी कहानी टैरोट रीडर स्वाति रेड्डी के आस-पास बुनी गई है। स्वाति एक केस में फंस जाती है। धीरे-धीरे उसके अतीत के राज खुलने लगते हैं। लेकिन, वह अपनी दिव्य शक्तियों की मदद से इससे बाहर निकलने की कोशिश करती है।

9 Hours
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज में मधु शालिनी, प्रीति असरानी, पार्वती निर्बान, तारक रतन आदि मुख्य भूमिका में हैं। इय सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित तीन अलग-अलग बैंकों में एक ही दिन और एक ही समय पर चोरी होती है। पुलिस मामले की छानबीन करती है। लेकिन, केस को सुलझाना इतना आसान नहीं होता है। जैसे-जैसे केस सुलझता जाता है वैसे-वैसे खतरनाक क्लाइमैक्स आते जाते हैं।

पबगोआ
जी5 की इस वेब सीरीज में पब्जी जैसा एक वर्चुअल गेम दिखाया गया है जिसका नाम पबगोआ है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे इस राज से पर्दा उठता है कि ये गेम रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें