Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OTT watch these 8 web series for free on MX Player including Bobby Deol starrer Ashram

नेटफ्लिक्स-प्राइम छोड़िए एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखिए ये 8 हिट वेब सीरीज, सबसे ऊपर बॉबी देओल का शो

इस लिस्ट में 8 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं। इनमें बॉबी देओल, जीतेंद्र कुमार और मोहित रैना की सीरीज भी शामिल हैं। शोज को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 15 Dec 2023 06:33 PM
share Share
Follow Us on
नेटफ्लिक्स-प्राइम छोड़िए एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखिए ये 8 हिट वेब सीरीज, सबसे ऊपर बॉबी देओल का शो

वीकेंड आने वाला है और बिंज वॉच करना चाहते हैं तो एमएक्स प्लेयर की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं। खास बात ये है कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो या फिर सोनी लिव जैसे अन्य ओटीटी की तरह यहां आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बात कर रहे हैं एमएक्स प्लेयर की, जहां वेब सीरीज मुफ्त में देख सकते हैं। दमदार कहानी और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर इन सीरीज को दर्शकों की ओर से सराहना मिली। 

आश्रम
एमएक्स प्लेयर की सबसे हिट सीरीज आश्रम है। इसमें बॉबी देओल ने एक धार्मिक गुरु का रोल किया है जिस पर रेप, हत्या, ड्रग्स का आऱोप लगता है। इस सीरीज ने बॉबी के करियर को नया मोड़ दिया है।

भौकाल
वेब सीरीज भौकाल में मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ कपूर और बिदिता बाग हैं। नवीन सिखेरा (मोहित रैना) को एसएसपी के पद पर प्रमोट किया गया है। शहर पर दो गैंग का राज चल रहा है। यहां तक कि स्थानीय पुलिस भी उनसे पूछताछ करने की हिम्मत नहीं कर पाती। 

हाई
आईएमडीबी पर वेब सीरीज हाई को 8.3 की रेटिंग मिली है। इसमें अक्षय ओबेरॉय, मृण्यमयी गोडबोले और रणवीर शोरे हैं। लोगों का एक ग्रुप ऐसी दवा पर काम कर रहा है जो दनिया को बचा सकती है। शिव माथुर नशे की लत का शिकार और वह रिहैब सेंटर में भर्ती होता है। यह रिहैब 3 डॉक्टर्स संभालते हैं। 

हैलो मिनी
रोमांटिक थ्रिलर इस सीरीज में अर्जुन अनेजा, प्रिया बनर्जी और गौरव चोपड़ा है। एक लड़की मुंबई में अकेले रहती है। उसकी जिंदगी बिल्कुल परफेक्ट चल रही होती है लेकिन तभी कोई उसका पीछा करता है और उसकी जिंदगी खतरे में है। पहले उसे लगता है कोई उसका चाहने वाला है लेकिन बाद में वह उसकी ओर आकर्षित हो जाती है। आईएमडी पर इसकी रेटिंग 7.8 है।

चक्रव्यूह: द इंस्पेक्टर विरकर क्राइम थ्रिलर
यह सीरीज उपन्यास 'एंटी सोशल नेटवर्क: एन इंस्पेक्टर विरकर' पर आधारित है जिसे पीयूष झा ने लिखा है। इंस्पेक्टर विरकर एक कॉलेज स्टूडेंट की हत्या की गुत्थी सुलझाता है। सीरीज में प्रतीक बब्बर, सिमरन कौर मुंडी, आशीष विद्यार्थी, रूही सिंह और शिव पंडित हैं।

चीज केक
नील और समीरा की जिंदगी में एक डॉग आता है और उसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। चीज केक की कहानी इस पर है कि कैसे एक पालतू जानवर उस कपल को और करीब लाता है। सीरीज में जीतेंद्र कुमार, आकांक्षा ठाकुर और कुमार वरुण हैं।

क्वीन
राम्या कृष्णन की मुख्य भूमिका वाली सीरीज क्वीन की कहानी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता से प्रेरित है। यह एमएक्स प्लेयर की ओरिजनल सीरीज है। अन्य कलाकारों में अंजना जयप्रकाश और अनिखा सुरेंद्रन हैं।

हे प्रभु
कॉमेडी देखना चाहते हैं तो हे प्रभु मिस मत करिए। इसकी कहानी तरुण प्रभु नाम के लड़के पर है जो अपने 20s में है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उसे जल्द ही यह अहसास होता है कि ऑनलाइन पॉपुलैरिटी से असल जिंदगी की समस्याएं नहीं सुलझती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें