फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsOTT This Week the railway man to leo watch these 7 new releases

OTT This Week: दिवाली खत्म लेकिन ओटीटी पर मिलेगा त्योहार वाला फुल मजा, इस हफ्ते देखें ये 7 नई रिलीज

फेस्टिव सीजन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन ओटीटी पर पूरा एंटरटेनमेंट मिलेगा। द रेलवे मैन, विकी कौशल की द ग्रेट इंडियन फैमिली और थालापति विजय की लियो को इस हफ्ते आप अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

OTT This Week: दिवाली खत्म लेकिन ओटीटी पर मिलेगा त्योहार वाला फुल मजा, इस हफ्ते देखें ये 7 नई रिलीज
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 18 Nov 2023 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर दिवाली के दिन सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हुई तो दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी पूरी तैयारियां की थी। त्योहार के मौके पर कई नए कंटेंट ओटीटी पर स्ट्रीम किए गए। दिवाली बीत गई लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके एंटरटेनमेंट में कोई कमी रहने वाली है। ओटीटी पर इस हफ्ते देखने के लिए कई नई रिलीज हैं जिन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इनमे फैमिली मूवीज से लेकर एक्शन और थ्रिलर तक सब मिलेगा।

द ग्रेट इंडियन फैमिली
विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 17 नवंबर को ओटीटी पर आ गई। फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

अपूर्वा
तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी की यह फिल्म 15 नवंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है। यह महिला सर्वाइवर फिल्म है। तारा सुतारियां को पहले इस रूप में आपने नहीं देखा होगा।

लियो
थालापति विजय की फिल्म सिनेमाघरों में बेहद सफल रही और अब इसके ओटीटी प्रीमियर का इंतजार है। फिल्म को पहले 17 नवंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह 23 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।

द क्राउन सीजन 6
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द क्राउन' का छठा सीजन 16 नवंबर से स्ट्रीम किया गया है। सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाते हुए केट और विलियम की स्टोरी दिखाई गई है।

इन लव एंडं डीप वॉटर
जापानीज फिल्म 'इन लव एंड डीप वॉटर' 16 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ गई है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की गुत्थी है। 

टाइगर नागेश्वरा राव
तेलुगू पीरियड फिल्म में रवि तेजा ने लीड रोल किया है। उनके अलावा अनुपम खेर, जीस्सू सेन गुप्ता और नुपूर सेनन हैं। फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

द रेलवे मैन
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज की काफी चर्चा है। 4 एपिसोड की यह सीरीज 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर बनी है। इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। 'द रेलवे मैन' में के के मेनन, आर माधवन, बाबिल खान और दिव्येंदु शर्मा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें