OTT: हवा इतनी जहरीली सांस लेते ही मौत... इन फिल्मों और सीरीज में दिखा दिल्ली से भी खतरनाक प्रदूषण
दिल्ली और एनसीआर में रह रहे लोग प्रदूषण से जूझ रहे हैं। सिनेमाई पर्दे पर भविष्य पर आधारित प्रदूषण की कई कहानियां दिखाई गईं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

पूरे दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण ने अपनी चपेट में ले रखा है। हर वक्त आसमान में धुंध की एक चादर सी दिखाई देती है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को बाहर कम निकलने की हिदायत दी गई है। खासकर जिन्हें सांस संबंधी समस्याएं हैं उनके लिए मुश्किलें और बढ़ जाती है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ सालों से लगातार अक्टूबर-नवंबर से प्रदूषण की यह समस्या देखी जा रही है। वायु प्रदूषण की कई कहानियां फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए दिखाया गया है। इस रिपोर्ट में ऐसी ही कुछ फिल्में और सीरीज...
कार्बन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकी भगनानी की शॉर्ट फिल्म कार्बन 2017 में यूट्यूब रप रिलीज की गई। यह फिल्म 2067 पर आधारित है। पृथ्वी पर चारों तरफ कार्बन है और ऑक्सीजन की स्पलाई एक इंडस्ट्री बन चुकी है।
Io
अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म Io में दिखाया गया है कि धरती का वातावरण पूरी तरह जहरीला हो गया है। ज्यादातर लोग दूसरे ग्रह पर चले गए हैं। सैम वाल्डेन कुछ लोगों में से है जो धरती पर है। वह हाई एटीट्यूड पर होने की वजह से बची हुई जहीं की हवा अभी भी रहने लायक है। जब उसे दूसरे जगह पर जाना होता है तो बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के जाना संभव नहीं है। उसकी कोशिश है मधुमक्खियों के जरिए कुछ पेड़ पौधे उगाए जाए जिससे हवा साफ हो सके। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
Extrapolations
अमेरिकन ड्रामा सीरीज Extrapolations एप्पल टीवी प्लस पर है जिसमें पृथ्वी र क्लाइमेट चेंज के प्रभावों को दिखाया गया है। इसका प्रीमियर इसी साल मार्च में किया गया। सीरीज में मेरिल स्ट्रीप मुख्य किरदार में हैं।
ब्लैक नाइट
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ब्लैक नाइट भविष्य पर आधारित है जहां पृथ्वी पूरी तरह प्रदूषण की चपेट में हैं। बिना ऑक्सीजन सिलेंडर वाले मास्क के जीवित रहना संभव नहीं है। के-ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो इसे बिल्कुल भी मिस ना करें।
डार्क वाटर्स
अमेरिकन थ्रिलर फिल्म डार्क वाटर्स सोनी लिव पर है। इसकी कहानी रॉबर्ट बिलोट के मुकदमे पर है जो उन्होंने एक केमिकल मैनुफैक्चरिंग कंपनी पर की है। कंपनी की वजह से पूरे शहर में केमिकल युक्त हवा हो जाती है।
Intersteller
फिल्म कहानी है कि सूखा, धूल भरी आंधी और पौधों के विलुप्त होने की वजह से पूरी मानवता पर संकट आ गया है। पृथ्वी रहने लायक नहीं बची है। वैज्ञानिकों की एक टीम सभी मानवों के लिए नए घर की तलाश में इंटरस्टेलर यात्रा पर निकलते हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।