फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentOTT Release this week Pathaan chor nikal ke bhaga hunter and kanjoos makhichoos

अब OTT पर 'पठान' के साथ होगी इन फिल्मों की भिड़ंत, आमने-सामने होंगे शाहरुख खान-सुनील शेट्टी

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यूं तो सिनेमाघरों में 'पठान' का किसी भी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश नहीं हुआ लेकिन, ओटीटी पर ये फिल्म सुनील शेट्टी की सीरीज के साथ टकराने वाली है।

अब OTT पर 'पठान' के साथ होगी इन फिल्मों की भिड़ंत, आमने-सामने होंगे शाहरुख खान-सुनील शेट्टी
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Mar 2023 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब यह फिल्म 22 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के साथ कई अन्य फिल्में और वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। अब लोग ओटीटी पर किस फिल्म को पसंद करेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन, आपको मनोरंजन का फूल डोज मिलेगा।

चोर निकल के भागा
बॉलीवुड अभिनेता यामी गौतम और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की फिल्म 'चोर निकल कर भागा' इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। प्लेन हाइजैक की कहानी पर आधारित यह फिल्म 24 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।

कंजूस मक्खीचूस
दिवंगत अभिनेता राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' 24 मार्च को जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कंजूस जमनाप्रसाद वही करता है जो उसके पिता उसे करने के लिए कहते हैं। लेकिन, तब क्या होगा जब प्राकृतिक आपदा की वजह से पिता और बेटा अलग हो जाते हैं?

हंटर टूटेगा नहीं, तोड़ेगा
अमेजन की शॉपिंग ऐप पर मौजूद अमेजन मिनी टीवी पर 22 मार्च को एक बड़ी वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का नाम - हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा है। इस सीरीज में सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। सुनील के अलावा एशा देओल, राहुल देव, करणवीर शर्मा और बरखा बिष्ट भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।