Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OTT Release This Week October 2nd week Theater Release Dhak Dhak Bigg Boss 17 Sultan of Delhi Hotstar Tv Upcoming Show

मजेदार होगा अक्टूबर का दूसरा हफ्ता, सिनेमाघरों के साथ ओटीटी और टीवी पर भी मिलेगा मनोरंजन का डोज

OTT, Theater and TV Release This Week: ये हफ्ता कमाल का होने वाला है। इस हफ्ते सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि ओटीटी और टीवी पर भी कुछ नया आने वाला है। क्या? यहां देखिए पूरी लिस्ट।

मजेदार होगा अक्टूबर का दूसरा हफ्ता, सिनेमाघरों के साथ ओटीटी और टीवी पर भी मिलेगा मनोरंजन का डोज
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 10:58 AM
share Share

अक्टूबर का दूसरा हफ्ता हर लिहाज से मजेदार होने वाला है। थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ टीवी पर भी इस हफ्ते मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। थिएटर्स में वुमन सेंट्रिक फैमिली फिल्म आने वाली है। ओटीटी पर एक बार फिर डॉन दस्तक देने वाला है। वहीं टीवी पर साल का मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो शुरू होने वाला है। पढ़िए 13 से 15 अक्टूबर के बीच आने वाले शो, वेब सीरीज और फिल्म की डिटेल्ड जानकारी।

धक धक 
रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी की फिल्म 'धक धक' इसी हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस में बनी है। इसकी कहानी कुछ ऐसी है कि चार अलग-अलग उम्र की औरतों अपने-अपने सपने को सच करने के लिए निकल पड़ती हैं। बता दें, इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये फिल्म 13 अक्टूबर 2023 के दिन रिलीज होगी।

सुल्तान ऑफ दिल्ली
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' 13 अक्टूबर के दिन आने वाली है। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, विनय पाठक, मौनी रॉय और निशांत दहिया मुख्य भूमिका में हैं। बता दें, इस सीरीज की कहानी 60 के दशक को ध्यान में रखते हुए गढ़ी गई है। इसमें एक्शन के साथ-साथ ग्लैमर और फुल ऑन ड्रामा भी है। 

बिग बॉस 17
वहीं टीवी पर सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' का आगाज होने वाला है। 'बिग बॉस' के 17 सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी। इस दिन सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो की थीम के ऊपर से भी पर्दा हटाएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें