क्या 'फैमिली मैन' और क्या 'मिर्जापुर', TVF के टक्कर में नहीं कोई; इन सीरीज को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग
टीवीएफ की सीरीज एस्पिरेंट्स 2 को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सीजन 1 को भी काफी पसंद किया गया। टीवीएफ की कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें अलग कहानियों और दमदार एक्टिग के लिए देखा जाना चाहिए।

इन दिनों टीवीएफ की नई सीरीज 'एस्पिरेंट्स 2' की काफी चर्चा है। पहला सीजन 2 साल पहले आया था जिसे भी लोगों ने बहुत प्यार दिया। अब मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आए हैं। कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। टीवीएफ की हर सीरीज अनोखी कहानी के लिए जानी जाती है। चाहे 'पंचायत' हो या फिर 'गुल्लक'। यही वजह है कि आईएमडीबी पर इनकी रेटिंग भी हाई होती है। इस रिपोर्ट में टीवीएफ की कुछ बेहतरीन सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्हें 9 या उससे ज्यादा की रेटिंग मिली है। जबकि 'फैमिली मैन' और 'मिर्जापुर जैसी सुपरहिट सीरीज की रेटिंग क्रमश: 8.7 और 8.5 है।
टीवीएफ की टॉप रेटिंग वाली सीरीज:
एस्पिरेंट्स
रेटिंग: 9.2/10
नवीन कस्तुरिया, अभिलाष थपियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे ने 'एस्पिरेंट्स' में मुख्य भूमिकएं निभाईं । सीरीज 3 दोस्तों के यूपीएससी एग्जाम तैयारी करने की है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया।
पिचर्स
रेटिंग: 9.1/10
इस सीरीज में जीतेंद्र कुमाार, नवीन कस्तुरियाा और अरुनभ कुमार हैं। 'पिचर्स' को आप जी 5 पर देख सकते हैं। इसकी कहानी 4 दोस्तों की है जो अपना जॉब छोड़कर स्टार्ट अप कंपनी बनाते हैं।
कोटा फैक्ट्री
रेटिंग: 9/10
जीतेंद्र कुमार ने 'कोटा फैक्ट्री' में मुख्य रोल किया। इसके दो सीजन आ चुके है जिसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सीरीज कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों पर है।
ये मेरी फैमिली
रेटिंग: 9/10
'ये मेरी फैमिली' 1998 में बेस्ड है जिसमें मिडिल क्लास परिवार की हर दिन की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज देखते वक्त आपको 90s की याद आ जाएगी। यह अमेजन मिनी टीवी पर है।
गुल्ल्क
रेटिंग: 9.1/10
सोनी लिव पर रिलीज की गई 'गुल्लक' के 3 सीजन आ चुके हैं। इसकी कहानी मिश्रा परिवार के इर्द गिर्द है। परिवार में पति-पत्नी और दो बेटे हैं। साथ ही उनके पड़ोसियों का भी अहम रोल है।
संदीप भैया
रेटिंग: 9.2/10
हिंदुजा सनी ने लीड रोल किया है। सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एस्पिरेंट्स को यूपीएससी की तैयारी के दौरान दबाव झेलना पड़ता है।
