कॉमेडी, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर होगा सितंबर का आखिरी हफ्ता; रिलीज होंगी 6 फिल्में व सीरीज
OTT and Theater Release This Week: सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कॉमेडी, क्राइम और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते एक या दो नहीं 6 फिल्में व सीरीज आने वाली हैं।

सितंबर का आखिरी हफ्ता कॉमेडी, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर होगा। इस हफ्ते सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मनोरंजन का तड़का लगेगा। जहां सिनेमाघरों में दो बिल्कुल अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज होंगी। वहीं ओटीटी पर दो नई वेब सीरीज आएगी। इसके अलावा, साउथ की दो बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर हिंदी में दस्तक देने वाली हैं। अगर आप ये हफ्ता अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये दो फिल्में
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' इसी हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्ल्वी जोशी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' का क्लैश होने वाला है। 'फुकरे' के तीसरे पार्ट में पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा कॉमेडी करते दिखाई देंगे। बता दें, दोनों फिल्में- 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर', 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
ओटीटी पर आएंगी दो वेब सीरीज
वहीं 27 सितंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'हॉस्टल डेज' का चौथे पार्ट आने वाला है। इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज के कुल छह एपिसोड होंगे। इसके रिलीज होने के दो दिन बाद यानी 29 सिंतबर के दिन नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'चूना' रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा आसिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, मोनिका पवार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आएंगे।
साउथ की फिल्में भी ओटीटी पर होंगी रिलीज
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'खुशी' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आने वाली है। ये फिल्म रविवार के दिन यानी एक अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, अखिल अक्किनेनी की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'एजेंट' 29 सितंबर के दिन सोनी लिव पर दस्तक देने वाली है।
