फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsOscar 2024 India Official Entry The Kerala Story Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Jawan Shahrukh Khan

शुरू हुईं ऑस्कर 2024 की तैयारियां, रेस में शामिल 22 फिल्में; जानिए कब होगी फाइनल अनाउंसमेंट

Oscar 2024: भारत में ऑस्कर 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिल्मों के नाम पर सोच-विचार भी शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार कमेटी के पास 22 फिल्मों के नाम पहुंचे हैं।

शुरू हुईं ऑस्कर 2024 की तैयारियां, रेस में शामिल 22 फिल्में; जानिए कब होगी फाइनल अनाउंसमेंट
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्कर 2024 की डेट अनाउंस हो गई है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि भारत की तरफ इस बार किस फिल्म को ऑस्कर 2024 के लिए भेजा जा रहा है? बता दें, अभी तक भारत की तरफ से भेजी जाने वाली ऑफिशियल एंट्री का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन, प्रोसेस शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार कमेटी के पास 22 फिल्मों के नाम पहुंचे हैं। आइए जानते हैं रेस में किन बॉलीवुड फिल्मों के नाम शामिल हैं।

रेस में हैं ये फिल्में
कहा जा रहा है कि ऑस्कर 2024 के लिए काव्या कल्याण राम की ‘बालागम’, अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’, कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नाम भेजा गया है। सिर्फ ये चार फिल्में ही नहीं इनके अलावा 18 और नाम ऑस्कर कमेटी के पास पहुंचे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर गिरीश कासारवल्ली की अध्यक्षता वाली 17 सदस्यों की जूरी इन 22 फिल्मों में एक नाम फाइनल करेगी।

नाम फाइनल होने में लगेगा इतना समय
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑफिशियल एंट्री के लिए नाम फाइनल करने में एक सप्ताह का समय लगता है। कहा जा रहा है कि 18 सितंबर से नाम फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑस्कर कमेटी के सदस्य चेन्नई में सभी नामों पर डिस्कशन कर रहे हैं। वहीं 23 सितंबर तक भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजे जाने वाली फिल्म का नाम अनाउंस हो जाएगा।

कब होगा ऑस्कर 2024?
द एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की डेट अनाउंस कर दी है। पोस्ट के मुताबिक, 96वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी अगले साल 10 मार्च के दिन आयोजित की जाएगी।।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें