प्रिया प्रकाश के दावे पर आया डायरेक्टर का रिएक्शन, लिखा- बेचारा बच्चा 5 साल बाद भूल गया होगा
Wink Girl Priya Prakash Varrier: फिल्म "ओरू अदार लव" से प्रिया प्रकाश वारियर का वो सीन खूब वायरल हुआ था जिसमें वह आंख मारती नजर आई थीं। यह सीन रातो रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म "ओरू अदार लव" के एक सीन पर पूरे 5 साल के बाद विवाद बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। हम फिल्म के उसी सीन की बात कर रहे हैं जो रातोरात इतना वायरल हो गया था कि लगभग हर किसी के स्टेटस पर यह सीन नजर आया था। अब गाने की रिलीज के 6 साल बाद और फिल्म की रिलीज के 5 साल गुजर जाने के बाद प्रिया प्रकाश वारियर यह दावा कर रही हैं कि आंख मारने वाला वायरल सीन उनका आइडिया था। इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है।
डायरेक्टर का प्रिया प्रकाश के दावे पर रिएक्शन
फिल्म के निर्देशक उमर लुलू ने एक टॉनिक का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और इस बारे में लिखा, "बेचारा बच्चा 5 साल बाद भूल गया होगा। आयुर्वेदिक दवा मेमोरी लॉस के लिए बेस्ट है।" डायरेक्टर ने यह पोस्ट इसलिए किया है क्योंकि फिल्म के उस सीन में आंख मारने वाला आइडिया उन्होंने दिया था और एक इंटरव्यू में प्रिया ने इस बात को स्वीकार भी किया था। डायरेक्टर ने वो सीन भी शेयर किया है जिसमें प्रिया इस बात को स्वीकार करती नजर आ रही हैं।
क्यों हो रहा है आंख मारने वाले सीन पर विवाद?
प्रिया प्रकाश वारियर इस वीडियो में साफतौर पर यह कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने (उमर लुलू) ने मुझे उस सीन में आंख मारने के लिए कहा था। बता दें कि 'ओरू अदार लव' के वायरल सीन पर विवाद की वजह है प्रिया प्रकाश का पियरली मैनी के साथ वो इंटरव्यू जिसमें वह दावा कर रही हैं कि 'विंक वाला' सीन उन्होंने डायरेक्टर उमर लुलू को सजेस्ट किया था। बता दें कि स्कूल की लव स्टोरी पर बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
डायरेक्टर के बयान पर नहीं आया कोई पलटवार
बता दें कि सुपरटिह फिल्म ओरू अदार लव के गाने Manikya Malaraya Poovi को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था कि इस गाने को 107 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खासतौर पर उस क्लिप को लोगों ने बार-बार देखा है। जहां तक बात है डायरेक्टर की पोस्ट में किए गए दावे की तो उसके बाद से प्रिया प्रकाश वारियर का कोई रिएक्शन इस बारे में अभी तक नहीं आया है।