कपिल शर्मा की ज्विगाटो के बाद इस फिल्म ने कमाए पहले दिन सिर्फ 7500 रुपये, 'भीड़' का भी हुआ बुरा हाल
केआरके ने राजकुमार राव (rajkummar rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म भीड़ (Bheed) का कलेक्शन बताया है। वहीं केआरके ने जिमी शेरगिल (jimmy shergill) की फिल्म ऑपरेशन मेफेयर का कलेक्शन बताया।
केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स को लेकर खबरों में रहते हैं और खूब सुर्खियां बटोरते हैं। केआरके के पोस्ट्स अक्सर वायरल होते हैं, इस बीच केआरके ने राजकुमार राव (rajkummar rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म भीड़ (Bheed) का कलेक्शन बताया है। वहीं केआरके ने जिमी शेरगिल (jimmy shergill) की फिल्म ऑपरेशन मेफेयर (Operation Mayfair) के आंकड़ों से भी पर्दा उठाया है।
क्या है केआरके का पोस्ट....
केआरके ने सोशल मीडिया पर बीते दिन रिलीज हुईं दो फिल्मों का कलेक्शन बताया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शुक्रवार, 24 मार्च को इतिहास लिखा गया है। दो नई हिंदी की फिल्मों ने सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। दोनों का नेट कलेक्शन..., भीड़- 25 हजार रुपये, ऑपरेशन मेफेयर- 7500 रुपये। दोनों ही फिल्मों को महान प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।' देखें ट्वीट...
क्या हैं भीड़ और ऑपरेशन मेफेयर की कहानी
बता दें कि अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म भीड़, कोविड काल के प्रवासी मजदूरों की कहानी दिखाती है। कैसे 2020 में उन्हें कोविड लॉकडाउन की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कैसे वो खाने-पानी के लिए मोहताज हो गए थे, कैसे कई लोगों ने नंगे पैर मीलों का सफर तय किया। वहीं दूसरी ओर जिमी शेरगिल की फिल्म ऑपरेशन मेफेयर एक थ्रिलर है। फिल्म में एक किलर है, जो लड़कियों को मारता है, जिसे जिमी शेरगिल पकड़ते हैं।
ज्विगाटो का भी बुरा हाल
याद दिला दें कि इससे पहले केआरके ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने भी एक दिन सिर्फ 7500 रुपये कमाए थे। केआरके ने लिखा था- ' "कपिल शर्मा ने इतिहास बना दिया है। उनकी फिल्म ZWIGATO ने मंगलवार को ₹7500 रुपये कमाए। पूरी टीम को जोरदार बधाई।"' वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कपिल शर्मा की ज्विगाटो' ने गुरुवार को बस 1050 रुपये की कमाई की थी।