फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsOctober Theater Release October Box Office Clash Akshay Kumar South vs South Bollywood vs bollywood Kangana Ranaut Tiger Shroff

अक्टूबर में मचेगा धमाल, रिलीज होंगी 14 फिल्में; हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश

October Theater Release: बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। अक्टूबर में 14 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। साउथ का साउथ फिल्मों से और बॉलीवुड का बॉलीवुड फिल्मों से क्लैश होने वाला है।

अक्टूबर में मचेगा धमाल, रिलीज होंगी 14 फिल्में; हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्टूबर का महीना सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने सिनेमाघरों में एक, दो या तीन नहीं बल्कि 14 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इतना ही नहीं, अक्टूबर महीने के पांचों हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है। कभी साउथ की पैन इंडिया फिल्में आपस में टकराएंगी तो कभी बॉलीवुड की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आएंगी। पढ़िए बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इन क्लैश के बारे में।

अक्षय कुमार से भिड़ेंगे ये स्टार्स
छह अक्टूबर के दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी रानीगंज कोलफील्ड की वास्तविक घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले 'दोनों' रिलीज होगी। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। वहीं जिस दिन अक्षय कुमार की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी ठीक उसी दिन भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' और रघुबीर यादव की 'यात्रीस' भी रिलीज होगी। यानी अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीन अन्य फिल्मों से टक्कर लेगी।

13 अक्टूबर के दिन आएंगी ये फिल्में
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से सुर्खियों में आए अभिनेता करण पटेल अब अपना रुख बॉलीवुड की तरफ मोड़ रहे हैं। 13 अक्टूबर को वह हिंदी फिल्म 'डरन छू' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आशुतोष राणा, स्मृति कालरा और सानंद वर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म के अलावा सिनेमाघरों में अभिनेता संजय मिश्रा की 'गुठली लड्डू' भी दस्तक देगी। इसमें संजय मिश्रा के साथ सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुले, कंचन पगारे, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू दिखाई देंगे।

साउथ फिल्मों का सबसे बड़ा क्लैश
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त नजर आएंगे। 'लियो' के साथ सिनेमाघरों में 'घोस्ट' भी रिलीज होने वाली है। 'घोस्ट' में कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार शिव राजकुमार और मलयालम सिनेमा के स्टार जयराम की जबरदस्त जुगलबंदी दिखने को मिलेगी। वहीं एक दिन बाद यानी 20 अक्टूबर के दिन साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' दस्तक देने वाली है। इसमें रवि तेजा के साथ अनुपम खेर नजर आएंगे। 

टकराएंगी बॉलीवुड की तीन फिल्में
20 अक्टूबर के दिन बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। पहली कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस', दूसरी दिव्या खोसला की 'यारियां 2' और तीसरी टाइगर श्रॉफ की 'गणपत'। इन तीनाें का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। 

महीने के अंत में आएंगी ये दो फिल्में
 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर उमेश शुक्ला की फिल्म 'आंख मिचोली' 27 अक्टूबर के दिन आने वाली है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा, 27 अक्टूबर के दिन विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' रिलीज होगी। हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होने वाली इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें