Nushrrat Bharuccha का ये क्या हुआ हाल, प्रमोशन के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस की ऐसी हालत देखकर फैंस हुए परेशान
नुसरत भरूचा हाल ही में अपनी फिल्म जनहित में जारी के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। इस दौरान नुसरत को देखकर फैंस परेशान हो गए क्योंकि उनके पैर में चोट लगी नजर आई। नुसरत को चलने में भी काफी दिक्कत हो रही थी।

इस खबर को सुनें
नुसरत भरूचा जल्द ही फिल्म जनहित में जारी में नजर आने वाली है। इस फिल्म में नुसरत, कॉन्डम बेचती हुई नजर आएंगी। इसके साथ ही वह सभी को कॉन्डम का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक करती हैं। वह इन दिनों खूब जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच आज यानी कि बुधवार को नुसरत को स्पॉट किया गया। लेकिन इस दौरान उन्हें देखकर सब परेशान हो गए। दरअसल, नुसरत अपनी गाड़ी से उतरीं तो कुछ लोग उनकी मदद करने के लिए आगे आए। इस दौरान नुसरत के एक पैर में चोट लगी हुई नजर आ रही है।
वह लंगड़ाकर चल रही हैं। नुसरत के साथ उनकी फिल्म जनहित में जारी के उनके कोस्टार अनुद सिंह धका भी साथ में नजर आ रहे हैं।
वीडियो पर फैंस नुसरत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आप अपना ध्याव रखें। नुसरत की फिल्म जनहित में जारी की बात करें तो इसमे नुसरत लीड रोल में हैं। इसमे एक लड़की की कहानी को दिखाया है जो मध्य प्रदेश की है। वह शहर में कॉन्डम बेचने की जॉब करना शुरू करती हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि इस जॉब के दौरान उन्हें क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनके परिवार वाले और पड़ोसी कैसे रिएक्ट करते हैं। फिल्म में नुसरत के साथ-साथ अनुद, पवैल गुलाटी, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी हैं।
यह भी पढ़ें - Nushrratt Bharuccha के कॉन्डम बेचने पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर ऐसे दिया जवाब
अक्षय कुमार के साथ 2 फिल्में करेंगी
जनहित में जारी के अलावा नुसरत फिल्म राम सेतु और सेल्फी में भी नजर आने वाली हैं। राम सेतु में नुसरत, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगी। फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज हुए हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया है। तो वहीं सेल्फी में वह इमरान हाशमी, अक्षय कुमार और डायना पेंटी के साथ नजर आएंगी।