फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsnot akshay kumar but kartik aaryan will be part of hera phera 3 confirms paresh rawal Entertainment News India

अक्षय कुमार नहीं कार्तिक आर्यन होंगे 'हेरा फेरी 3' में, परेश रावल ने खोल दिया ये राज

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने साथ में हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन तीनों को साथ में दर्शकों ने पसंद किया। लेकिन अब तीसरे पार्ट में तिगड़ी नजर नहीं आएगी।

अक्षय कुमार नहीं कार्तिक आर्यन होंगे 'हेरा फेरी 3' में, परेश रावल ने खोल दिया ये राज
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 08:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी को काफी पसंद किया गया था। दोनों फिल्में सुपरहिट थीं। फिल्म में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया था। फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुई थी, इसके बाद से फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। कई बार सोशल मीडिया पर फैंस ने तीसरी की अनाउंसमेंट को लेकर ट्वीट किए। सब इस तिगड़ी को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन इसी बीच परेश रावल ने फिल्म को लेकर ऐसा अपडेट दिया जिसे सुनकर फैंस हैरान और खुश दोनों हुए हैं। दरअसल, परेश ट्विटर पर फैंस से बातचीत कर रहे थे और इस दौरान उनके सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच एक फैन ने परेश से पूछा कि परेश सर क्या यह सच है कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन हैं? इस पर परेश ने जवाब दिया, हां, ये सच है। परेश के इस ट्वीट पर फैंस के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई खुश हो रहा है तो कोई इससे निराश हो रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि कहीं अक्षय को रिप्लेस करके कार्तिक तो फिल्ममें नहीं होंगे।

कार्तिक ने कर दिया रिप्लेस

वहीं इस पर कमाल आर खान तक का रिएक्शन आ गया है। उन्होंने लिखा, 'अब क्योंकि परेश रावल सर ने सीक्रेट बता दिया है तो मैं आपको फुल न्यूज दे देता हूं। कार्तिक आर्यन ने हेरा फेरा 3 को साइन कर लिया है और उनके साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल हैं। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अनीस बज्मी से फिल्मे को डायरेक्ट करने को कहा है। अब अनीस भाई को भूल भुलैया 3 और हेरा फेरी 3 में से एक को चुनना है।' इस पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं कि तो क्या कार्तिक अब अक्षय की फिल्मों का टेकओवर कर रहे हैं।

बता दें कि हेरा फेरी एक कॉमेडी फिल्म है जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।  
 

कार्तिक सुपरहिट स्टार

इस साल जहां कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाईं वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इतना ही नहीं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी भूल भुलैया 2।

कार्तिक आर्यन का जुड़ा जिस पश्मिना के साथ नाम, कौन हैं वो और क्या है ऋतिक रोशन से रिश्ता

कार्तिक की अपकमिंग फिल्में

अभी कार्तिक के पास कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जैसे फ्रेडी, सत्यप्रेम की कथा और शहजादा में नजर आने वाले हैं। फ्रेडी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जो थ्रिल और सस्पेंस से भरा है। फिल्म में कार्तिक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। इसमें कार्तिक की ऐसी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी जैसा उन्होंने आज से पहले कभी नहीं किया। सत्यप्रेम की कथा में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। वहीं शहजादा में वह कृति सेनन के साथ लीड रोल में होंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें