फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनNMACC Day 2: कांजीवरम साड़ी में खूबसूरत दिखीं रेखा, लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय

NMACC Day 2: कांजीवरम साड़ी में खूबसूरत दिखीं रेखा, लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। इस मौके पर रेखा, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय सहित अन्य सितारे पहुंचे। वहीं सलमान खान फुल स्वैग में पहुंचे।

NMACC Day 2: कांजीवरम साड़ी में खूबसूरत दिखीं रेखा, लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 01 Apr 2023 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के गाला इवेंट के दूसरे दिन भी सितारों का जलवा रहा। बीते दिन कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग थी। शनिवार को कई सितारों को रेड कार्पेट पर देखा गया। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस साथ में पोज देने पहुंचे। उन्होंने मस्टीकलर्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना। देसी गर्ल के ग्लैमरस अंदाज की फैन्स ने तारीफ की। इस मौके पर रेखा अपने प्रसिद्ध कांजीवरम साड़ी में नजर आईं। हमेशा की तरह रेखा के लुक ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होने नीता अंबानी के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। इसके बाद उन्होंने काजोल और नीसा के साथ भी पोज दिए। 

कपड़ों और हेयररस्टाइल को लेकर हुईं ट्रोल
ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं। ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का शरारा पहना। बीते दिन की तरह ऐश्वर्या और आराध्या को दूसरे दिन भी जमकर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने लिखा कि मां-बेटी खूबसूरत हैं लेकिन उन्हें अपने हेयरस्टाइल से लेकर फैशन सेंस तक में बदलाव करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत मां-बेटी लेकिन मम्मा हमेशा एक ही हेयर स्टाइल। एक ने कहा, कितने बुरे लग रहे हैं ये आउटफिट और हेयरस्टाइल दोनों पता नहीं कौन से जमाने के हैं। आउट ऑफ फैशन हो गया है ये अब। 

स्टनिंग दिखीं करीना-मलाइका, अंबानी के इवेंट में किस सेलेब का लुक आपको आया पसंद?

NMACC के इवेंट में जाह्नवी कपूर, कीर्ति सेनन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा, सारा अली खान, अनन्या पांडे और सोनम कपूर सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे।

सलमान का स्वैग
सलमान खान ने इवेंट में ग्रैंड एंट्री ली। मीडिया के सामने पोज देने के बाद उन्होंने पपराजी के साथ भी तस्वीरें क्लिक कराईं। एक फैन ने कहा, अब हुई ना असली एंट्री... स्वैग है भाई का अलग ही। एक ने कहा, जो भाईजान से जले जरा साइड से चले। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।